शुरू हुयी फ्लिपकार्ट की नई सेवा ,सामान के लिए नहीं करना होगा ज्यादा इंतजार केवल इतने मिनट में पहुंच जायेगा आपका सामान

Saroj Kanwar
2 Min Read

भारत में फ्लिपकार्ट ई-कॉमर्स प्लेटफार्म काफी प्रचलित है। आज की डिजिटल दुनिया में लोग अपने घर से ही सामान खरीदते हैं। अक्सर लोग उनको लोगों को उनके ऑर्डर पर किए गए माल के ले लिए कई दिनों तक इंतजार करना पड़ता है। भीड़भाड़ ग्रोसरी से कुछ घंटे लोगों को लगाते हैं। हालांकि फ्लिपकार्ट ने फ्लिपकार्ट मिनट्स नामक एक सेवा लांच की है। इस सेवा में वर्तमान में बेंगलुरु में शुरू की गई है।

ये सेवा अन्य शहरों में भी शुरू हो सकती है

इस समय फ्लिपकार्ट में के माध्यम से लोग अपने आर्डर किए गए आइटम को कुछ ही मिनट में प्राप्त कर सकेंगे। सूचना के अनुसार ,इलेक्ट्रॉनिक से लेकर ग्रॉसरी तक तक के आइटम्स को फ्लिपकार्ट 8 से 16 मीटर के भीतर डिलीवर कर देगा। इस प्लेटफॉर्म के लॉन्च से बाजार में Instamart, Zepto और Blinkit के साथ मुकाबला बढ़ने वाला है।जैसे की सेवा की शुरुआत कंपनी ने बेंगलुरु से की है। परन्तु ये सेवा अन्य शहरों में भी शुरू हो सकती है। यह नई सेवा मौजूद फ्लिपकार्ट ऐप का हिस्सा बनाया गया और इसे बेंगलुरु की कुछ पिन कोड का लॉन्च किया गया ।

अब Instamart और Blinkit जैसी सेवाओं के साथ स्पर्धा करेगी

लोगों को फ्लिपकार्ट कि इस नई सेवा से बहुत सुविधा मिलेगी। इस सेवा की जरूरत को 15 मिनट के भीतर डिलीवर किया जाएगा । इसलिए फ्लिपकार्ट लगभग 100 डार्क स्टोर्स को भी संचालित करेगी। कंपनी इस सेवा को जल्द ही देश की अन्य शहरों में भी लागू कर सकती है। भारत में फ्लिपकार्ट में बहुत समय पहले क्विक कॉमर्स सेवा को शुरू करने की तैयारी की थी। अब इस नई सेवा कंपनी के लिए कितना लाभ हो गए देखना दिलचस्प होगा। कोवीड महामारी के बाद से बाजार में क्वी कॉमर्स सर्विस की मांग तेजी से बढ़ी है। वहीँ सूचनाओं के अनुसार ,2019 तक इस बाजार की मान्यताओं को करीब 9939 अरब डॉलर तक पहुंच सकती है। फ्लिपकार्ट मिनट्स सर्विस अब Instamart और Blinkit जैसी सेवाओं के साथ स्पर्धा करेगी।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *