शासकीय शिक्षण संस्थाओं की प्रतिभाशाली बालिकाओं का सम्मान समारोह शुक्रवार 18 जुलाई को

Saroj Kanwar
3 Min Read

रतलाम,17 जुलाई (इ खबरटुडे)। शासकीय शिक्षण संस्थाओं में अध्ययन कर कक्षा दसवी,बारहवीं और बीकाम में सर्वाधिक अंक लाने वाली प्रतिभाशाली बालिकाओं का सम्मान समारोह 18 जुलाई दोपहर ग्यारह बजे कस्तूरबा नगर स्थित सुमंगल गार्डन में आयोजित किया जाएगा। बाविका प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हर्षिता शर्मा (झूमा) स्मृति पारमार्थिक न्यास द्वारा किया जा रहा है।

न्यास के अध्यक्ष डा. पुष्पेन्द्र शर्मा ने बताया कि हर्षिता शर्मा स्मृति पारमार्थिक न्यास द्वारा प्रतिवर्ष शासकीय शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत प्रतिभाशाली बालिकाओं में से सर्वाधिक अंक लाने वाली छात्राओं को सम्मानित किया जाता है। सम्मान समारोह के दौरान कक्षा दसवीं की चयनित छात्रा को बीस हजार रु.,कक्षा बारहवीं की छात्रा को तीस हजार रु. तथा बीकाम की छात्रा को पचास हजार रु.नगद सम्मान राशि प्रदान की जाती है।

डा. शर्मा ने बताया कि इस वर्ष का बालिका प्रतिभा सम्मान समारोह 18 जुलाई शुक्रवार को प्रात: ग्यारह बजे कस्तूरबा नगर स्थित सुमंगल गार्डन में आयोजित किया जाएगा। सम्मान समारोह में ब्रम्हाकुमारी केन्द्र की राजयोगिनी ब्रम्हाकुमारी मनोरमा दीदी मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगी। पूर्व सिविल सर्जन और प्रख्यात ह्रïदय रोग विशेषज्ञ डा. केसी पाठक व जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती अनिता सागर समारोह के विशेष अतिथी होंगे,जबकि समारोह की अध्यक्षता ला कालेज की प्राचार्य डा. अनुराधा तिवारी करेंगी।

इनका होगा सम्मान

बालिका प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित किए जाने के लिए कक्षा दसवीं के लिए शास.कन्या हाईस्कूल  कालूखेडा की छात्रा कु. नीलोफर पिता इलियास शेख,कक्षा बारहवीं के लिए महारानी लक्ष्मीबाई कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल की छात्रा कु. नाजिया पिता अब्दुल वाहिद और बी. काम.में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली शास.कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रतलाम की छात्रा कु. पायल मूलचन्दानी का चयन किया गया है। हर्षिता शर्मा स्मृति पारमार्थिक न्यास की ओर से नीलोफर को बीस हजार रु.,नाजिया को तीस हजार रु. और पायल मूलचन्दानी को पचास हजार रु. नगद की सम्मान राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।

न्यास के अध्यक्ष डा. शर्मा ने बताया कि शासकीय शिक्षण संस्थाओं में अध्ययन को प्रोत्साहन देने तथा बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से न्यास द्वारा प्रतिवर्ष सर्वाधिक अंक लाने वाली तीन छात्राओं का चयन कर उन्हे सम्मानित किए जाने का क्रम लगातार जारी रहेगा। डा. शर्मा ने नगर के गणमान्य नागरिकों से आग्र्रह किया है कि वे सम्मान समारोह में भाग लेकर बालिकाओं को प्रोत्साहित करने में अपनी भूमिका का निर्वान करें।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *