एलन मस्क की स्टार लिंक को आने से पहले ही एयरटेल oneweb आ गयी टक्कर देने के लिए , भारत में इंटरनेट में करेगी धमाका

Saroj Kanwar
3 Min Read

भारत में जल्दी ही सैटेलाइट मल्टी ब्रांड बेंड सर्विस का नया युग शुरू होने वाला है। एलन मस्क और स्टार लिंक क्या आने से पहले ही Airtel समर्थित OneWeb अपनी हाई स्पीड सैटलाइट इंटरनेट सर्विस लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। वन वेब ने इस सर्विस को शुरू करने के लिए दूर संचार विभाग से जरूरी अप्रूवल की मांग की है। अप्रूवल मिलते ही भारत सेटकॉम सेक्टर में एक नई ऊंचाई छू सकता है और दक्षिण एशिया का सेटेलाइट ब्रांड हब बन सकता है।

OneWeb और Starlink में मुकाबला

एलन मस्क की Starlink भी भारत में अपनी सैटलाइट इंटरनेट सर्विस शुरू करने की योजना बना रही है। हाल ही में पीएम मोदी और मस्क की मुलाकात के दौरान स्पेस और इनोवेशन सेक्टर को लेकर चर्चा हुई थी। लेकिन Airtel समर्थित OneWeb की योजना भारत में सैटेलाइट ब्रांड पेड़ को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की है। यह भारत के लिए बड़ी पहल है जिस देश के हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी को मजबूत किया जा सकेगा।

कंपनी ने दूरसंचार विभाग से फास्ट्रेक अप्रूवल की मांग की है

कंपनी ने दूरसंचार विभाग से फास्ट्रेक अप्रूवल की मांग की है ताकि यह सेवा जल्द से जल्द शुरू हो सके। वन वेब की सेटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस LEO सेटेलाइट के जरिए संचालित होगी जिससे यूजर्स को कहीं भी कभी भी हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा मिलेगी। दक्षिण एशिया में oneweb का दबदबा लगातार बढ़ रहा है क्योंकि यह पहले से नेपाल ,भूटान ,बांग्लादेश, श्रीलंका ,मालदीप ,म्यांमार ,इंडोनेशिया और मलेशिया और थाईलैंड जैसे देशों में सैटेलाइट ब्रांड में सर्विस प्रदान कर रहा है। लेकिन चीन और पाकिस्तान में यह सेवा उपलब्ध नहीं होगी।

भारत में भी oneweb अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करने की तैयारी में है और इसके तहत गुजरात (मेहसाणा) और तमिलनाडु में अर्थ स्टेशन गेटवे स्थापित किए जाएंगे जिस देश भर में तेज और विश्वसनीय इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराई जा सकेगी।

oneweb के पास है जरूरी परमिट

oneweb के पहले ही GMPCS परमिट मिल चुका है । अब बस बस स्पेक्ट्रम आवंटन की प्रक्रिया पूरी होते ही वन वेब अपनी अपनी कमर्शियल सेवाएं शुरू कर सकती है। वही एलन मस्क की starlink को अभी तक भारत में GMPCS परमिट नहीं मिला जिसकी वजह से एयरटेल की OneWeb सर्विस starlink से पहले लांच होने की पूरी संभावना है। Airtel ने DoT को लिखा है कि OneWeb की सेवा शुरू होने से भारत को दक्षिण एशिया में एक ग्लोबल सैटेलाइट ब्रॉडबैंड हब के रूप में स्थापित किया जा सकता है।

TAGGED: , ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *