उत्तर प्रदेश की सरकारी कर्मचारियों के लिए भर्ती परीक्षा घोषणा भी निकल कर सामने आ रही है। राज्य कीयोगी आदित्यनाथनाथ सरकार ने पांचवें और छठे वेतन आयोग के तहत आने वाले कर्मचारी पेंशनर्स को महंगाई भत्ता देने की शासनादेश गुरूवार को जारी कर दिए है। नई दरें जुलाई 2024 से लागू होगी। इससे कर्मचारियों के अलावा शिक्षक व अन्य कर्मचारी भी लाभान्वित होंगे।
5 वे और 6 वे वेतन आयोग तक आने वाला कर्मचारियों का डीए बढ़ाने का ऐलान किया था
योगी सरकार ने दिवाली से पहले 5 वे और 6 वे वेतन आयोग तक आने वाला कर्मचारियों का डीए बढ़ाने का ऐलान किया था जिसके बाद अभी तक विभाग ने आदेश जारी किए हैं। आदेश के तहत 5 वे वेतनमान के दायरे में आने वाले कर्मचारियों का DA 12% बढ़ाया गया है जिसके बाद DA 443 परसेंट से बढ़कर455 परसेंट पहुंच गया। राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं, प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी निकायों के स्थायी कर्मचारियों और UGC वेतनमान धारक ऐसे कर्मचारी, ऐसे कर्मचारी जिनका वेतन वर्ष 2006 से पुर्नक्षित नहीं हुआ है और पांचवा वेतनमान पाते हैं उन्हें 1 जुलाई 2024 से बढ़े हुए DA का भुगतान होगा।
छठे वेतनमान के तहत आने वाले कर्मचारियों का da 7% बढ़ाया गया
छठे वेतनमान के तहत आने वाले कर्मचारियों का da 7% बढ़ाया गया जिसके बाद DA239% से बढ़कर 246% पहुंच गया है। गौरतलब है कि अक्टूबर में योगी आदित्यनाथ सरकार ने सातवें वेतन आयोग की तहत आने वाले कर्मचारियों का DA 3% बढ़ा दिया है जिसके बाद DA 50 से बढ़कर 53% पहुंच गया नई दरे जुलाई 2024 से लागु हुयी है । ऐसे में 3 महीने का एरियर दिया गया है इससे प्रदेश में शिक्षक सहित करीब 14 लाख कर्मचारी और 12 लाख पेंशनर्स लाभान्वित होंगे।पूर्णकालिक अराजपत्रित राज्य कर्मचारियों, राज्य निधि से सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, स्थानीय निकायों, जिला पंचायतों और राजकीय विभागों के कार्य प्रभारित अधिष्ठान के कर्मियों तथा दैनिक वेतनभोगियों को वर्ष 2023-2024 के लिए बोनस भी दिया गया है।