आपको बता दे की टीवी एक्ट्रेस की मोस्ट फेमस डायरेक्टर प्रोड्यूसरएकता कपूर 48 साल की उम्र में भी कुंवारी है। उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है लेकिन 5 साल के बेटे की मां है। साल 2019 में सरोगेसी की मदद से अपने बेटे रवि को जन्म दिया। रवि कपूर 5 वर्ष के हो चुके है। एकता एक शानदार डायरेक्टर होने के साथ एक बेहतरीन माँ भी है। अपने बेटे रवि के साथ समय बिताने के लिए वे अपनी वर्क लाइफ तथा पर्सनल लाइफ को अच्छे से बैलेंस करना जानती हैं।
दूसरे बच्चे की प्लानिंग
हाल ही में एकता कपूर को लेकर खबर सामने आए रही है की वे सेरोगेसी के जरिये दूसरे बच्चे की तैयारी कर रही है क्योंकि उनके बेटे को सिबलिंग चाहिए । एकता कपूर की दूसरी बार मां बनने की खबर को लेकर कपूर परिवार के एक ख़ास सूत्र ने बताया है इस प्रकार की खबरें पूरी तरह से गलत है।
आपको बता दे की सूत्र ने इ – टाइम्स के साथ अपनी बातचीत में कहा की एक्सक्लूसिव आर्टिकल में क्लिक के लिए इस प्रकार की खबरों को फैलाना सही नहीं है । किसी भी पत्रकार को अपनी रिपोर्ट में कुछ विशेष करने से पहले फैक्ट्स को चेक कर लेना चाहिए कि लोग इस प्रकार KHBR को फैला रहे हैं।
एकता कपूर माँ नहीं बन रही है
इस प्रकार से खबर के सामने आने के बाद साफ हो गया है की एकता कपूर माँ नहीं बन रही है कहा जा रहा है की एकता कपूर के दूसरी बार मां बनने की खबरें सही नहीं है। आपको बता दे की टीवी इंडस्ट्री में एकता कपूर का बड़ा नाम है । ।वे कई एवरग्रीन टीवी शोज जैसे सास भी कभी बहू थी, कसौटी जिंदगी की तथा नागिन जैसे सीरियल्स को दे चुकी हैं।जिन्होंने जनता का काफी मनोरंजन किया है। इनके अलावा एकता कपूर कई हिट फ़िल्में तथा वेब सीरीज को भी प्रोड्यूस कर चुकी हैं।