DA Hike : केंद्रीय कर्मचारियों की DA में बढ़ोतरी है अब तय ,यहां जाने होगी सैलेरी में कितना फायदा

Saroj Kanwar
4 Min Read

सरकार केंद्रीय कर्मचारियों की महंगाई भत्ते को साल में दो बार यानी 6 महीने में एक बार रिवाइज करती है। अब जनवरी 2025 के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान जल्द ही हो सकता है। सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स को भी इसका बेसब्री से इंतजार है। महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी कर्मचारियों की सैलरी का हमेशा होती है और सैलरी बढ़ने से कर्मचारियों का आर्थिक स्तर सुधरता है। यह DA बढ़ोतरी लगभग तय हो चुकी है।

AB नवंबर तक AICPI इंडेक्स के आंकड़े आ गए हैं

DA में बढ़ोतरी AICPI के आधार पर की जाती है । AB नवंबर तक AICPI इंडेक्स के आंकड़े आ गए हैं। इसके तहत कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी हो सकती है। कर्मचारियों का बस दिसंबर महीने के एआईसीपीआई इंडेक्स नंबर का इंतजार है।AICPI के आंकड़ों के मुताबिक ,कर्मचारियों की महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी तय है। अक्टूबर में AICPI अंक पर था जो नवंबर में बरकरा रहा।

हालांकि मौजूदा समय में महंगाई भत्ते के स्कोर पर करीब 0.49 फीसदी का उछाल आया है। इंडेक्स के आंकड़ों के मुताबिक ,अक्टूबर 2024 में DA का कुल स्कोर 55.05 फीसद तथा जबकि नवंबर 2024 में सिर्फ एक महीने में DA का स्कोर बढ़कर 55.05 फीसदी हो गया यानी संभावना है कि केंद्रीय कर्मचारियों की DA में सिर्फ तीन फिसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि अंतिम फैसला दिसंबर 2024 को इंडेक्स नंबर जारी होने के बाद ही लिया जाएगा।

नवंबर 2024 तक जारी आंकड़ों से पता चलता है कि जनवरी 2025 में DA में सिर्फ तीन फ़ीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है यानि 56 फ़ीसदी तक महंगाई बढ़ने पर विचार किया जा रहा है। अब नवंबर के आधार पर क्योंकि उस समय एसीपी 144.5 वर्ष अलगी दिसंबर का आंकड़ा जारी नहीं हुआ है इसलिए इस स्थिति में स्थिति में सरकार इसे 56 फीसदी ही मानेगी। अगर दिसंबर के आंकड़ों के मुताबिक भी यह 145 के आसपास रहता है तो जनवरी 2025 में ही DA बढ़कर 56 फीसदी ए हो जाएगा।

56 फीसदी से ज्यादा DA की उम्मीद

मौजूद आंकड़ों को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि महंगाई भत्ते में सिर्फ 3 फीसदी DA की बढ़ोतरी होगी। क्योंकि नवंबर की इंडेक्स डाटा के मुताबिक की है यह अभी 144.5 अंक पर है। अगर दिसंबर में से सीधे एक अंक में बढ़ोतरी भी होती है तो महंगाई भत्ते का कुल स्कोर 56 पॉइंट 16 फीस दी पहुंचेगी ऐसे में महंगाई भत्ता ५६फिसदी तक ही पहुंच पाएगा ।

3 फीसदी बढ़ोतरी से सैलरी पर DA का असर-

कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में अगर 1 फीसदी की भी बढ़ोतरी होती है तो इसका कर्मचारियों के मासिक वेतन पर अच्छा असर पड़ सकता है।

ऐसे समझें वेतन बढ़ोतरी के आंकड़े-
बेसिक पे: 18,000 रुपये
53 फीसदी डीए: 9,540 रुपये
56 फीसदी डीए: 10,080 रुपये
लाभ: 540 रुपये प्रति माह
बेसिक पे: 56,100 रुपये
53 फीसदी डीए: 29,733 रुपये
56 फीसदी डीए: 31,416 रुपये
लाभ: 1,683 रुपये प्रति माह
ध्यान दें कि कर्मचारियों की तरह पेंशनभोगियों के डीए की दर वही रहती है. हालांकि, उनकी मौजूदा पेंशन में इसे बढ़ाया जाता है.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *