SBI क्रेडिट कार्ड से ₹2.6 करोड़ की चोरी, साइबर अपराधियों ने किया बड़ा कांड

Saroj Kanwar
2 Min Read

Credit Card: दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की आइएफएसओ यूनिट ने एक बड़े साइबर अपराध गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 18 जालसाजों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह दिल्ली के ककरोला और उत्तम नगर से संचालित हो रहा था और SBI क्रेडिट कार्ड धारकों को निशाना बनाकर 2.6 करोड़ रुपए की ठगी कर चुका है। अब तक यह गिरोह 350 से अधिक लोगों को ठग चुका है।

एसीपी विजय गहलावत और इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार की देखरेख में छह महीने तक चलाए गए अभियान के बाद जयपुर, मथुरा, गुरुग्राम, ककरोला और उत्तम नगर में छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरोह के सरगना अंकित राठी, वसीम और विशाल भारद्वाज ने पूरी योजना और धन के संचालन को संभाला।

अधिकारियों ने आरोपियों के पास से 52 मोबाइल फोन, कई सिम कार्ड और ग्राहकों का बैंक विवरण बरामद किया। जांच में पता चला कि गिरोह अधिकृत कॉल सेंटरों के अंदरूनी सूत्रों से ग्राहकों का गोपनीय डाटा हासिल करता था। जालसाज खुद को SBI ग्राहक सेवा अधिकारी बताकर ग्राहकों से ओटीपी और CVV जैसी संवेदनशील जानकारी प्राप्त करते थे।

चुराए गए डेटा का इस्तेमाल ईजमाईट्रिप और वूहू जैसे प्लेटफार्म पर उच्च-मूल्य वाले गिफ्ट कार्ड और घरेलू हवाई टिकट खरीदने में होता था। बाद में ये गिफ्ट कार्ड ट्रैवल एजेंटों को बेचकर नकद या क्रिप्टोकरेंसी में बदले जाते थे।

आइएफएसओ के उपायुक्त विनित कुमार के मुताबिक, द्वारका क्षेत्र के ककरोला स्थित कॉल सेंटर एक अत्यधिक संगठित साइबर अपराध गिरोह का हिस्सा था। जांच में सामने आया कि सिंडिकेट देश भर में SBI कार्डधारकों के साथ ठगी करता था और गुरुग्राम स्थित अधिकृत कॉल सेंटर के कर्मचारियों की मदद से कार्ड डाटा लीक होता था। इसमें ग्राहक का नाम, मोबाइल नंबर और आंशिक कार्ड विवरण शामिल था।

इस जांच में अनुमानित वित्तीय नुकसान लगभग 2.6 करोड़ रुपए आंका गया है। पुलिस ने बताया कि गिरोह की योजना और संचालन बेहद संगठित था और अब आरोपियों से और सबूत जुटाए जा रहे हैं।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *