रॉयल एनफील्ड Goan Classic 350 को घर लाना अब हुआ आसान ,यहां जाने कीमत और EMI प्लान

Saroj Kanwar
3 Min Read

रॉयल एनफील्ड मशहूर भारतीय मोटरसाइकिल कंपनी है अपने क्लासिक डिजाइन और दमदार परफॉर्मेंस के लिए जनि जाती है। रॉयल एनफील्ड अपने पुराने ट्रेडिशनल और नए जमाने की फीचर को साथ मिलकर दुनिया भर के राइडर का दिल जीत लिया है।
Goan Classic 350 जो कि एक दमदार मोटरसाइकिल है। यह मोटरसाइकिल क्लासिक स्टाइल और मॉडर्न फीचर का अच्छा कंबीनेशन है।

दिलचस्प डिजाइन और बेहतरीन फीचर

रॉयल एनफील्ड Goan Classic 350 की डिजाइन बहुत ही सिंपल और यादगार देखने को मिलती है जो लोगों को पसंद आती है जो पुराने स्टाइल को पसंद करते हैं इसकी शेप स्मूथ और कर्व है और इसमें पुरानी मोटरसाइकिल का टच दिया गया है। इसमें एक खास फीचर टेयरड्रॉप-शेप का फ्यूल टैंक जो सिर्फ देखने में अच्छा नहीं लगता है बल्कि काफी यूज़फुल है जिसमें डिजाइन और यूजर एक्सपीरियंस का अच्छा बैलेंस मिलता है। रॉयल एनफील्ड Goan Classic 350 में कई ऐसे मॉडर्न फीचर दिए गए हैं जो कंफर्ट और कन्वेंस का ध्यान में रखते हुए क्लासिक डिजाइन को बनाए रखते हैं। इस गाड़ी में 14 इंच का टच स्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया जो जरूरी फंक्शन को डिजिटल डिसप्ले के साथ दिखता है। ट्रिप सेटिंग, गियर पोजीशन इंडिकेटर और नेविगेशन विकल्प जैसे फीचर भी देखने को मिलती हैं।

दमदार परफॉर्मेंस

बात अब अगर परफॉरमेंस की बात करे तो इस गाडी की परफॉमेंस काफी दमदार देखने को मिलेगी। रॉयल एनफील्डGoan क्लासिक 350 में वही इंजन लगा हुआ जो क्लासिक 350 में दिया गया है। यह एक 350 सीसी सिंगल सिलेंडर और कूल्ड इंजन के साथ आती है जो 6100 आरपीएम पर 20 ps पावर और 4000 आरपीएम पर 27 nm टॉर्क देता है इसके साथ इस इंजन को 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है।

EMI प्लान

अब बात अगर कीमत की करें तो रॉयल एनफील्ड Goan Classic 350 की कीमत इसके क्लासिक डिजाइन और मॉडर्न टेक्नोलॉजी के बेहतरीन कांबिनेशन को दिखाती है। जैसे मोटरसाइकिल मार्केट में एक अच्छा विकल्प बनाती है। यह बाइक अफोर्डेबल है सिंगल-टोन वैरिएंट की कीमत ₹2.35 लाख दी गयी है और ड्यूल-टोन वर्शन की कीमत ₹2.38 लाख के आस-पास है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *