BSNL का 5G प्लान भी आ रहा है जल्दी ,हुयी टेस्टिंग शुरू ,उड़ी जियो ,एयरटेल ,वोडाफोन ,आइडिया की नींद

Saroj Kanwar
2 Min Read

जिओ ,एयरटेल और वोडाफोन आइडिया की कीमतों का प्रत्याशी रूप से पिछले महीने 20 से 25% तक बढ़ा दिया था जिसके चलते आम लोगो पर एक महंगाई की एक और मार पड़ती हुयी दिख रही है। लेकिन समस्या का समाधान BSNL लेकर आ गय। केंद्रीय टेलीकॉम मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने BSNL 5G पर पहले कॉल का अनुभव किया। उसके बाद उन्होंने बताया कि बीएसएनएल बहुत जल्दी 4G और 5G की सर्विस को लॉन्च करने के लिए तेजी से कार्यरत हैं।

दूर संचार मंत्री ने अपने वीडियो कॉल के द्वारा 5G के अनुभव को देश के लोगों के साथ शेयर किया। वोडाफोन की तरह टैरिफ प्लान नंबर रखने के बाद देश करोड़ो लोग इन कंपनियों को छोड़कर बीएसएनएल की तरफ चले गए। बीएसएनल अभी 3G पर चल रहा है लेकिन आने वाले कुछ दिनों में 4G छोड़िए आप 5G का इस्तेमाल कर सकेंगे।
आपको बता दे की एक एजेंसी ने बताया कि कंपनियों की टेरिफ प्लेन का रेट बढ़ाने की वजह से बीएसएनएल ने आए नए भुगतान की संख्या 27.5 करोड़ है।

कब आ रहा 5G का प्लान

पिछले महीने टेलीकॉम मिनिस्टर ने बताया कि बीएसएनएल और एमटीएनएल दोनों मिलकर 4G और 5G पर कम कर रहे है जिसका काम बहुत तेज गति से चल रहा है हालांकि थोड़ा विलंब हो रहा है जो कि जब सर्विस लॉन्च की जाएगी तब लोग इस पर गर्व करेंगे। बीएसएनल ने कुछ सर्कल में अपने 4G नेटवर्क को लांच किया जो प्रभावित दीखते है। आने वाले कुछ दिनों में बीएसएनल अपने 5G और 4G नेटवर्क के साथ साथ द्रुत गति से आगे बढ़ता हुआ पूरे देश को अपने नेटवर्क से सेवा देगा।

Jio, Airtel और Vi ने बढ़ाया बोझ

जैसे किसी के घर में चार व्यक्ति स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसके लिए पहले न्यूनतम 956 रुपए हर महीने खर्च करने पड़ते थे उसे वक्त 1.5 डाटा के साथ 239 रुपए का प्लान था अब उसकी जगह 1196 हर महीने खर्च करने पड़ रहे हैं।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *