बजाज ने पेश की ऐसी इलेक्ट्रिक स्कूटर जो ओला को देगी कड़ी टक्कर ,1 लाख से भी कम है कीमत

Saroj Kanwar
2 Min Read

बजाज ऑटो ने अपना सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। यह बजाज चेतक है जो 2901 बैज के साथ आता है। ये चेतक के अर्बन और प्रीमियम वेरिएंट के नीचे का मॉडल है और इसकी एक्स शोरूम प्राइस भी इनसे कम है। यहां जाने इसके के बारे में पूरी जानकारी।

बजाज चेतक 2901 में क्या खास है

कंपनी को उम्मीद है कि यह इस नए EV स्कूटर की कीमत ₹1 लाख रूपये से कम रखी गई है । यह सभी की मांग थी कि बजाज ₹100000 से कम का स्कूटर मार्केट में लेकर आए। बाकी कंपनियों के पास ऐसे किफायती मॉडल पहले से मौजूद है।

कीमत और कलर

बजाज चेतक 2901 में आपको स्टाइलिश और बोल्ड लुक दिया गया है। इसमें आपको 4 कलर ऑप्शन रेड ,व्हाइट ,ब्लैक ,लाइम Yellow and Azure Blue दिए गए हैं। इसकी एक शोरूम कीमत 95998 है ।

फीचर्स

बजाज चेतक 2901 में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है। आप इसका Teapac की खरीद सकते हैं जिसमें आपको हिलहोल्ड ,रिवर्स मोड ,स्पोर्ट और इकोनॉमी ,मोड कॉल और म्यूजिक कंट्रोल ,फॉलो मी होम लाइट और ब्लूटूथ ऐप कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएं शामिल है।

बैटरी और रैंज

बजाज चेतक 2901 मेंARAI सर्टिफिकेट के अनुसार सिंगल चार्ज में 123 किलोमीटर की रेंज मिलती है। लेकिन असल में इसकी रेंज थोड़ी कम होने वाली और अब इसकी बैट्री कैपेसिटी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। कंपनी ने 500 शोरूम पर इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है। भारतीय बाजार में इस स्कूटर का मुकाबला TVS iQube, Ather Rizta, Ola S1X और Ola S1 Air से होगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *