इस समय इस सोलर कम्पनी का शेयर सबसे ऊँचा ,देगा आपको तगड़ा मुनाफा

Saroj Kanwar
3 Min Read

बुधवार को ट्रेडिंग आवर के दौरान टाटा पावर की शेयर काफी चर्चा में रहे। इंट्राडे ट्रेडिंग में कंपनी के शेयर में 1.8% की तेजी आई और और यह ₹445 के हाईएस्ट पॉइंट पर पहुंच गया। यह बढ़त कंपनी के जून क्वार्टर की रिजल्ट की जारी होने के बाद हुई जिसमें कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में की 30% की ग्रोथ देखी गई जो 1189 करोड़ रहा टाटा पावर के अनुसार यह लगातार 19th क्वार्टर है जिसमें प्रॉफिट और इंक्रीमेंट हुआ है।

1 साल में टाटा पावर के शेयरों ने अपने इन्वेस्टमेंट को शानदार रिटर्न दिया है

अग्रणी बिजली कंपनी को ₹1,189 करोड़ के कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट भी क्वार्टर में अब तक का सबसे ज्यादा है। टाटा पावर के शेयरों पर बाजार एक्सपर्ट्स की राय मिली जुली है। कुछ लोग इसी पॉजिटिव इंडिकेशन मानते हैं वहीं कुछ इस स्टेबिलिटी का इंडिकेटर मानते हैं। पिछले 1 साल में टाटा पावर के शेयरों ने अपने इन्वेस्टमेंट को शानदार रिटर्न दिया है। 16 अगस्त 2023 को 52 वीक लोएस्ट 228 पॉइंट ₹10 तक पहुंचाने के बाद शेयर आज 445 की इंट्राडे हाईवे पर पहुंच गए हैं जो 95% की ग्रोथ को दर्शाता है। इस साल की शुरुआत में 2 अगस्त को शेयर 470 पॉइंट 85 के अपने 52 वीक के हाईएस्ट को भी टच किया था।

फाइनेंशियल स्टेबिलिटी और स्ट्रांग मार्केट पोजीशन की हाईलाइट करता है

कंपनी का मार्केट कैप ₹1,36,936.28 करोड़ है जिसकी फाइनेंशियल स्टेबिलिटी और स्ट्रांग मार्केट पोजीशन की हाईलाइट करता है। इसके कारण शेयर होल्डिंग पेटर्न के अनुसार ,एलआईसी के पास टाटा पावर में18,45,33,501 शेयर है जो कंपनी में5.78% स्टेट को रिप्रेजेंट करता है। इसके अलावा भारत सरकार के पास 1104 शेयर और राज्य सरकारों के पास 2,92,320 शेयर है।

चॉइस ब्रेकिंग के डेरिवेटिव एनालिस्ट मानना है कि इन्वेस्टर 435 रूपये के सपोर्ट लेवल के आसपास टाटा पावर के शेयर खरीदने पर विचार कर सकते हैं। इसमें स्टॉप लॉस 420 पर सेट हो। अगर शेयर अपने हाल के हाईएस्ट 472 रूपये से ऊपर बना रहता है तो यह 535 रुपए और 550 के टारगेट प्राइस तक पहुंच सकता है । सभी एनालिस्ट एक ही ओपिनियन शेयर नहीं करते हैं। CLSA ने टाटा पावर के शेयरों को ₹297 के टारगेट प्राइस के साथ “अंडरपरफॉर्म” रेटिंग दी है जो कर्रेंट प्राइस से 50% तक के लॉस को दर्शाता है।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *