Blinkit और Zometo का पोहे का एक एड छा गया इंदौर की सड़को पर ,देखकर लोग कार रहे है इटंरेंट पर एक दूसरे को शेयर

Saroj Kanwar
3 Min Read

कस्टमर को आकर्षित करने के लिए सर्विस बेस्ड कंपनियां कई तरकीब लगाती है। खासतौर पर विज्ञापन को एक पॉवरफुल टूल की तरह इस्तेमाल किया जाता है । कई विज्ञापन फनी होते हैं तो कहीं बहुत रिलेटबल लगते हैं। विज्ञापनों के जरिए कंपनी अपने बेस्ट कस्टमर से जुड़ने की कोशिश करती है। फूड डिलीवरी जोमैटो ग्रॉसरी डिलीवरी करने वाले ब्लिंकिट की ऐसी कोशिश से इन दिनों चर्चा बटोर रही है।

दोनों कंपनियों के दिलचस्प विज्ञापनने इंटरनेट पर धूम मचा दी है

इंदौर शहर में दोनों कंपनियों के दिलचस्प विज्ञापनने इंटरनेट पर धूम मचा दी है। जिसका वीडियो इन दोनोंकाफी वायरल हो रहा है विज्ञापन इंदौर शहर का है जिससे ब्लिंकित ने ‘पोहा बनाओगे’ और जोमैटो ने ‘पोहा खाओगे’ लिखा है। दरअसल इंदौर में सुबह के नाश्ते में पोहे और जलेबी सबसे ज्यादा फेमस है। हालांकि इंदौरी पोहे इंदौर तक सीमित नहीं है बल्कि इसकी महक दूर-दूर तक फैल चुकी है। देश के दूसरे हिस्सों में भी लोग इस शौक से बना कर खाते हैं। इंटरनेट पर आपको सेलिब्रिटी सेफ भी इंदौरी बना पोहा बनाते हुए देखेंगे।

इंदौर की खासियत को हाईलाइट करते हुए जोमैटो और ब्लिंकित के दिलचस्प विज्ञापन को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं। ‘एनटीएस इंदौर नाम’ के इंस्टाग्राम अकाउंट से इंदौर में लगे जोमैटो और ब्लिंकित के मजेदार विज्ञापन को शेयर किया गया। इंस्टाग्राम यूजर्स ने इस वीडियो को 2.4 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है। इंस्टाग्राम यूजर्स ने इस रील को अन्य यूजर्स के लिए 13000 से ज्यादा बार शेयर किया है।

कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने मजेदार रिएक्शन दिए है

वायरल वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने मजेदार रिएक्शन दिए है। लोगों को यह रील काफी पसंद आ रही है। इंस्टाग्राम यूजर्स ने वायरल वीडियो कमेंट सेक्शन में काफी मजेदार प्रतिक्रियादी है। एक यूजर ने जोमैटो की राइवल कंपनी स्विगी को लेकर लिखा ,स्विगी बी लाइक – पोहा रेडी है, ऑर्डर नाउ। वही दूसरे यूजर ने लिखा ,उसने तुम्हारे अरमानों को धोया है आंखों को पूछो और पोहा खाओ। वही कुछ यूजर्स ने जोमेटो और ब्लिंकिट के एक जैसे विज्ञापन की स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया की दोनों एक ही कंपनी का हिस्सा है। बता दें की जोमैटो ने साल 2022 में ब्लिंकित का अधिग्रहण कार लिया था।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *