Aman-gupta- 20 लाख लगाकर कमाए 6 करोड़ , शार्क टैंक के जज ने कैसे किया कमाल, जाने

शार्क टैंक के जज अमन गुप्‍ता ने 2 साल के अंदर 2900 फीसदी का मुनाफा कमाकर दिखा दिया है। अमन ने महज 20 लाख रुपये लगाकर करीब 6 करोड़ की पूंजी बना डाली। आखिर यह चमत्‍कार किया कैसे और ऐसा कौन सा बिजनेस है, जिसने 20 लाख को सिर्फ 24 महीने में ही 6 करोड़ में बदल दिया।

Swati tanwar
2 Min Read

शार्क टैंक के जज अमन गुप्‍ता ने 2 साल के अंदर 2900 फीसदी का मुनाफा कमाकर दिखा दिया है। अमन ने महज 20 लाख रुपये लगाकर करीब 6 करोड़ की पूंजी बना डाली। आखिर यह चमत्‍कार किया कैसे और ऐसा कौन सा बिजनेस है, जिसने 20 लाख को सिर्फ 24 महीने में ही 6 करोड़ में बदल दिया।

अमन गुप्‍ता शार्क टैंक इंडिया में जज हैं। उन्‍होंने पहले सीजन के एक पिचर के स्‍टार्टअप में दिसंबर, 2021 में 20 लाख रुपये का निवेश किया था। स्किपी नाम का यह स्‍टार्टअप बर्फ की कैंडी बनाता है, जो तमाम फ्लेवर में उपलब्‍ध है। अमन के साथ 4 और जजों ने इस कंपनी में 20-20 लाख रुपये लगाकर 1 करोड़ रुपये में 15 फीसदी की हिस्‍सेदारी खरीदी थी।

100 गुना बढ़ गया कंपनी का बिजनेस
स्किपी में लगाए 20 लाख रुपये से ही उन्‍हें 6 करोड़ का मुनाफा हो गया। शार्क टैंक शो के बाद स्किपी के बिजनेस में 100 गुना का इजाफा हुआ और कंपनी ने अगले वित्‍तवर्ष में अपना राजस्‍व 100 करोड़ पहुंचाने का लक्ष्‍य रखा है। चालू वित्‍तवर्ष में भी कंपनी को करीब 70 करोड़ रुपये का राजस्‍व मिलने का अनुमान है।

alsoreadhttps://bollywoodremind.com/jio-airfiber-plans-in-2024-best-monthly-and-yearly-jio-airfiber-subscription-plans-in-india-price-offers-and-more/

6 करोड़ के 100 करोड़ बनाकर दिए
अमन गुप्‍ता ने कहा- भले ही मैंने कभी निवेश न किया हो लेकिन मेरी कंपनी में निवेश करने वाले को मैंने 6 करोड़ के बदले 100 करोड़ बनाकर दिए हैं। उन्‍होंने कहा, जब कोई भी इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स प्रोडक्‍ट में निवेश को तैयार नहीं था, तब फायरसाइड वेंचर के फाउंडर कंवलजीत सिंह ने 6 करोड़ रुपये लगाए। मैं अब तक उन्‍हें 100 करोड़ रुपये का रिटर्न दे चुका हूं। आज भी उनकी 3 फीसदी हिस्‍सेदारी मेरी कंपनी में है।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *