जिओनी अपने रिचार्ज प्लान की कीमत 3 जुलाई 20 24 से 13 से 25% तक बढ़ोतरी कर दी। इसका मतलब सबसे सस्ता प्लान भी 189 रुपए का हो गया जो पहले 155 में मिलता था। हालाँकि कीमत बढ़ गई लेकिन पुराने मिलने वाले फायदे वही रहेंगे। एयरटेल से तुलना करें तो यह अभी भी सबसे सस्ता प्लान है। आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में।
जिओ का 189 का प्लान
रिलायंस जिओ ने 155 रुपए वाले प्रीपेड प्लान की कीमत बढ़ाकर 189 रूपये कर दी है। ये प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 2GB डाटा अनलिमिटेड कॉलिंग देता है साथ ही आपको 1oo sms मिलेंगे। हालांकि कीमत बढ़ी है लेकिन अच्छी बात है कि जिओ का प्लान अभी भी भारतीय एयरटेल की सबसे सस्ते प्लान से किफायती हैं। एयरटेल का सबसे सस्ता प्लानसे 199 रुपये का हो गया है, और फायदे और वैलिडिटी वही देता है।
349 रूपये का प्लान
jio के प्लान्स में बदलाव के दौरान उनके 349 वाले प्लान की वैलिडिटी को लेकर थोड़ी गलतफहमी हो गयी। कुछ ऑनलाइन खबरों में बताया की jio ने इस प्लान की वैलिडिटी को 28 दिन से बढ़कर 30 दिन कर दी है गलतफहमी शायद इस वजह से की हुई है क्योंकि jio खुद इस प्लान को प्रचारित करने के लिए ट्वीट में से एक महीने की वैलिडिटी वाला बताया था। लोगों को लगा शायद कंपनी ने ग्राहक की राय के आधार पर वैलिडिटी बढ़ा दी है। लेकिन असल में उस ट्वीट में वैलिडिटी बढ़ाने का सीधे तौर पर जिक्र नहीं था । माय जिओ एप और जिओ की वेबसाइट दोनों पर जांचने के बाद साफ हो गया कि इस प्लान की वैलिडिटी अभी 28 दिन की है। अभी तक कंपनी की वैलिडिटी बढ़ाने का एलान नहीं किया है ।
जिओ 349 वाले प्लान में अभी 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 2GB से 4G डेटा ,लिमिटेड कॉलिंग, व्हाट्सएप, 100एसएमएस मिलते हैं। ये प्लान अब Jio की अनलिमिटेड 5G सर्विस इस्तेमाल करने का सबसे सस्ता प्लान है। ध्यान दें कि 3 जुलाई से पहले 239 रुपये वाले प्लान में भी अनलिमिटेड 5G मिलता था।