अगर आप जियो के ग्राहक है आपके लिए दो नए लेटेस्ट रिचार्ज प्लान को पेश किया गया है। इसमें आपको 28 दिन और 84 दिन का प्लान शामिल है। इस प्लान की जानकारी डिटेल में देखते हैं। विआई ,एयरटेल के साथ जियो ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमत को बढ़ा दिया है। जिसमें कंपनी की तरफ से 25% तक वृद्धि देखने को मिली है।आपको बता दे अब जिओ ने अपने कम प्राइस के प्लान 179 रुपए और 199 रुपए का प्लान को भी बंद कर दिया है। इसलिए अब कंपनी ने 2 नए प्लान लॉन्च किया है जिसमें 189 रुपए वाला रिचार्ज प्लान ₹479 वाली रिचार्ज प्लान में शामिल है।
479 के रिचार्ज प्लान की डिटेल्स
189 रुपए वाले रिचार्ज प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है ,वहीँ 479 प्लान में हमें 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है। आपको बता दे आप इस दोनों प्लान में अनलिमिटेड को कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। 498 वाले प्लान में आपको 3 महीने के लिए 6GB डाटा इंटरनेट डाटा मिलेगा जिसका इस्तेमाल आप 1 दिन से लेकर 84 दिन तक कर सकते हैं। अगर आपका डाटा एकदम से खत्म हो गया था। आपको जिओ के डाटा वाउचर के प्लान का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
189 रुपए वाले रिचार्ज प्लान
उसके अलावा अगर बात करें दूसरे बेनिफिट्स की तो इस प्लान में 3 महीने की 1000 SMS भेज सकते हैं। साथ ही आपको जिओ सिनेमा ,जिओ म्यूजिक और जिओ क्लाउड का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। वही 189 रुपए के प्लान में आप 28 दिन तक की वैलिडिटी मिलती है उसके साथ में 2gb इंटरनेट डाटा मिलता है। इस डाटा का आप इस्तेमाल 28 दिन तक कर सकते हैं। इसके अलावा आप डेली 30 एसएमएस भी कर सकते हैं। बात करें दूसरे बेनिफिट की तो इसमें जिओ टीवी ,जिओ सिनेमा और जिओ म्यूजिक का सब्सक्राइबर मिलते हैं।
यह प्लान आपको पेटीएम फोन, गूगल प्ले जैसे प्लेटफार्म देखना को नहीं मिलेगा। आपको My Jio एप्लीकेशन का को इंस्टॉल करना होगा। जिससे आप लॉगिन करके इस प्लान का रिचार्ज कर सकते हैं।