BSNL के रेगुलर ग्राहकों के लिए रिचार्ज प्लान खोजना होगा अब आसान, इस लिस्ट में मिल जाएगी सभी प्लान की कीमत और बेनिफिट

Saroj Kanwar
4 Min Read

भारत में स्मार्टफोन का क्रेज इतना बढ़ गया की आज के टाइम बच्चों से लेकर बूढ़े हर कोई स्मार्टफोन चलाता है जिससे टेलीकॉम कंपनी को अधिक फायदा होता है। भारत में टेलीकॉम कंपनी जियो और एयरटेल कंपनी की यूजर्स काफी अधिक है और ये ग्राहकों सभी सुविधाओं को अच्छे से पहुंचा रही है। लेकिन देश की सरकारी टेलीफोन कंपनी बीएसएनएल कंपनी भी किसी से कम नहीं है जो इन दिनों भारत में अपने नेटवर्क को बढ़ा रही है।

बीएसएनएल कंपनी भारत की सरकारी टेलीकॉम कंपनी है

बीएसएनएल कंपनी भारत की सरकारी टेलीकॉम कंपनी है जो काफी समय से भारत में हालांकि कंपनी का नेटवर्क थोड़ा स्लो है। लेकिन धीरे-धीरे यह भी भारत में ग्राहकों के लिए नेटवर्क को बढ़ा रही है जिससे इसके ग्राहकों को किसी तरह का कोई परेशानी ना आये। ये कंपनी अपने ग्राहकों के लिए हर महीने नए-नए रिचार्ज प्लान लाती रहती है जिसका मजा ग्राहक बड़ी मजे से उठाते है । भारत संचार निगम लिमिटेड प्राइवेट कंपनी जियो और एयरटेल के मुकाबले सस्ते रिचार्ज प्लानलॉन्च करती है ,जब से प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमत में बढ़ोतरी की तरफ से हर कोई बीएसएनएल की तरफ जाना पसंद करता है क्योंकि यह कंपनी अपने ग्राहकों के लिए सस्ते रिचार्ज प्लान ऑफर कर रही है।

अगर आप बीएसएनल रेगुलर ग्राहक तो आपके लिए आर्टिकल बड़ी का है। क्या जब आपको बीएसएनल कंपनी के रिचार्ज की लिस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं ताकि आप अगर इसके ग्राहक है तो इस लिस्ट की मदद से अपने लिए एक शानदार रिचार्ज प्लान खोज सकते है। इस लिस्ट में आपको अडोने रेचर से लेकर मंथली रिचार्ज सभी की जानकारी मिल जाएगी।

BSNL Recharge Plan Add On


प्लान की कीमत प्लान बेनिफिट्स वैलिडिटी
18 रुपये प्रतिदिन 1GB डाटा 2 दिन
87 रुपये प्रतिदिन 1GB डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रतिदिन 100 SMS 14 दिन
99 रुपये असीमित वॉयस कॉल, मुफ्त PRBT 18 दिन
105 रुपये असीमित वॉयस कॉल, 2GB 18 दिन
118 रुपये प्रतिदिन 0.5GB डाटा, असीमित वॉयस कॉल, मुफ्त PRBT 20 दिन
139 रुपये असीमित वॉयस कॉल, 1.5GB/दिन, 100 SMS/दिन 28 दिन
147 रुपये 10GB डाटा, असीमित कॉल 30 दिन
184 रुपये प्रतिदिन 1GB डाटा, असीमित कॉल 28 दिन
185 रुपये प्रतिदिन 1GB डाटा, असीमित कॉल 28 दिन
186 रुपये प्रतिदिन 1GB डाटा, असीमित कॉल 28 दिन


BSNL Recharge Plan Monthly
प्लान की कीमत बेनिफिट्स वैलिडिटी


102 रुपये प्रतिदिन 1GB डाटा, असीमित कॉल 30 दिन
107 रुपये 3GB डेटा, 100 मिनट मुफ्त कॉल 40 दिन
108 रुपये 1GB/दिन डाटा, असीमित वॉयस 28 दिन
153 रुपये प्रतिदिन 1GB डाटा, अनलिमिटेड कॉल, 100 SMS/दिन 26 दिन
197 रुपये प्रतिदिन 2GB डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100 SMS/दिन 70 दिन
199 रुपये प्रतिदिन 2GB डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100 SMS/दिन 30 दिन
201 रुपये प्रतिदिन 6GB डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100 SMS/दिन 90 दिन
229 रुपये प्रतिदिन 2GB डाटा, अनलिमिटेड कॉल, 100 SMS/दिन 90 दिन
249 रुपये प्रतिदिन 2GB डाटा, अनलिमिटेड कॉल, 100 SMS/दिन 45 दिन

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *