5 अगस्त सोमवार ये दिन बांग्लादेश के इतिहास में कभी ना भूल पाने वाला दिनों में शुमार हो गया।दरअसल इस दिन शेख हसीना की सत्ता छात्र आंदोलन की भेंट चढ़ गई। देश में ऐसा मचा कि मैं जी कुछ संगठनों में से एक हसीना को न सिर्फ सत्ता बल्कि अपना मुल्क भी हमेशा के लिए छोड़ना पड़ा वह 45 मिनट की 15 साल की सत्ता पर भारी पड़े । उन्हें अपना देश छोड़कर भारत में पनाह लेनी पड़ी।
शेख हसीना के सरकारी आवास से प्रदर्शनकारी कीमती सामान लूट कर ले जा रहे थे
वहीं दुनिया ने वह वह तस्वीर देखी जब शेख हसीना के सरकारी आवास से प्रदर्शनकारी कीमती सामान लूट कर ले जा रहे थे। इसी बीच सबके जहन में एक सवाल है की शेख हसीना बांग्लादेश से खाली हाथ आयी है या अपने साथ कुछ लेकर भी आई है। उग्र विरोध प्रदर्श के बीच शेख हसीना विमान से ढाका से भारत पहुंची। इसके लिए उन्होंने सेना के AJAX1431 विमान का इस्तेमाल किया। वह इस विमान से अगरतला होते हुए भारत पहुंची। दरअसल सेना ने उनको एक एयरवेज से बाहर पहुंचा जिस पर कोई आता जाता नहीं है। इसके इस्तेमाल सिर्फ सेना ही करती है। हसीना जब ढाका छोड़ रही थी तो अपने साथ सिर्फ दो सूटकेश ही ला सकी। इसके महज 45 मिनट में देश छोड़ने का फैसला उनके लिए आसान नहीं था। ऐसे में उनको कुछ और अपने साथ लाने की बात कहां सूझी होगी।
शेख हसीना बांग्लादेश से अपने साथ दो सूटकेस में जरूरी सामान और कपड़े ही लेकर आई है
जानकारी के मुताबिक ,शेख हसीना बांग्लादेश से अपने साथ दो सूटकेस में जरूरी सामान और कपड़े ही लेकर आई है। इसके अलावा वह कुछ भी नहीं ला सकी है। कैसे प्रदर्शनकारी उनका कीमती सामान लूट कर ले जा रहे थे। ये तो तस्वीर और वीडियो में सबने ही देखा होगा। शेख हसीना के पास उनके देश में कहीं अकाउंट भी है जिसमें करोड़ों रुपए जमा है। लेकिन वह भी अब उनके लिए बेकार हो गए हैं।
बांग्लादेशी बैंक अकाउंट से एक भी पैसे का लेन-देन नहीं कर सकेगी
शेख हसीना अपने बांग्लादेशी बैंक अकाउंट से एक भी पैसे का लेन-देन नहीं कर सकेगी। उनके देश छोड़ते ही बैंकों में जमा उनकी रकम को फ्रिज कर दिया गया। वह इस तरह से अपने पैसे का इस्तेमाल नहीं कर सकेगी। जब की शेख हसीना करोड़ो रुपए की मालकिन है। साल 2024 के आम चुनाव में उन्होंने चुनाव आयोग को जो संपत्ति का ब्यौरा दिया था उसके हिसाब से वह 4 पॉइंट 36 करोड़ रुपए बांग्लादेशी टका की मालकिन है जो भारतीय करेंसी में यह 3 पॉइंट 14 करोड़ रुपए है।
प्रधानमंत्री पद को नहीं छोड़ना चाहती थी
रिपोर्ट के मुताबिक ,शेख हसीना बांग्लादेश के प्रधानमंत्री पद को नहीं छोड़ना चाहती थी लेकिन उनके देश की सुरक्षा प्रमुखों ने अपने हाथ खड़े कर दिए। उन्होंने कहा कि बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को नहीं रोका जा सकता जिस वजह से उन्होंने इस्तीफा दिया और देश छोड़ते ही प्रदर्शनकारी उनके आवास में घुस गए और जमकर उत्पादन मचाया और लूटपाट की । रिक्शो में लूट का सामान ले जाते हुए तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। पूरी दुनिया के लिए ये कही भयानक दृश्य था।