ट्रक ड्राइविंग का काम कई बार बहुत चुनौती भरा होता है। एक राज्य से दूसरे राज्य तक चलने वाली ट्रक ड्राइवरों को दिन को नहीं नहीं बल्कि रात में भी गाड़ी चलानी पड़ती है। खाने पीने के लिए ट्रक ड्राइवर हाईवे के आसपास के ढाबे पर निर्भर रहते है । ऐसे में अगर हाईवे किनारे चाय पानी के दुकानदार ही ड्राइवर को लूटना शुरू दे तो ड्राइवर का भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में ट्रक ड्राइवर अपने साथ हुए धोखे की कहानी बता रही है जिसके मुताबिक ,नशीली चाय पिलाकर 350 लीटर की तेल की टंकी को किसी चाय के दुकानदार ने खाली कर लिया। तेल चोरी की इस घटना के बारे में सुनकर यूजर्स भी हैरान है।
वायरल वीडियो में फरीदाबाद से कोसी जा रहे ट्रक ड्राइवर ने लोगों को सड़क किनारे छोटी दुकानों पर चाय नहीं पीने की सलाह दे रहा है। ट्रक ड्राइवर वीडियो में बता रहा है कि , उसने रास्ते में किसी छोटी चाय की दुकान में चाय पी ली। इसके बाद उसके ट्रक से डीजल की चोरी हो जाती है। ड्राइवर ने बताया की दुकानों पर नशीली गोली डालकर चाय पिलाई जाती और लोग पीछा करते रहें और मौका पाते ही तेल की टंकी खाली कर दे देते हैं । ड्राइवर ने बताया कि एक जगह ट्रक का एक्सीडेंट होने से बच गया और बदमाशों ने 350 लीटर तेल की टंकी को खाली कर दिया।