टमाटर इस समय बेहद लाल हो रहा है , ऐसे में आदमी से छूने से भी घबरा रहा है। टमाटर के दाम पिछले लगभग 20 दिनों से लगातार बढ़ रहे है। दिल्ली के बाजार में टमाटर 100 रुपए किलो बिक रहा है दिल्ली में ही नहीं अन्य राज्य में टमाटर के दाम आसमान छु रहे हैं। गाजियाबाद की नवीन सब्जी मंडी में टमाटर की थोक कीमत 60 रूपये में प्रति किलो के आसपास बनी है। ऐसे में आम लोगों तक पहुंचते पहुंचते टमाटर के दाम गाजियाबाद में भी ₹100 के आसपास पहुंच रहे है। आखिर टमाटर के दाम कब कम होंगे हम आपको बताते हैं।
आज टमाटर की रेट कुछ कम है और ₹60 तक आ गई
केंटीन चलाने वाले रामनिवास ने बताया की टमाटर की कीमतें इस समय बहुत ज्यादा है और समझ नहीं आ रहा की कीमत कब तक कम होगी। हालाँकि आज थोड़ी सी कीमत कम होगी। आज मंडी ₹50 किलो तक भी टमाटर मिल रहा है। मंडी के टमाटर विक्रेता मोहम्मद उमर खान बता दे पिछले हफ्ते में मार्किट में टमाटर 80 किलो रूपये तक थोक भाव भेजा था जो लोगों तक पहुंचते पहुंचते ₹100 से ऊपर पहुंच गया। लेकिन आज टमाटर की रेट कुछ कम है और ₹60 तक आ गई।
टमाटर का रेट बढ़ने से भी बिक्री पर भी काफी असर पड़ा है
टमाटर का रेट बढ़ने से भी बिक्री पर भी काफी असर पड़ा है। पहले जो ग्राहक 5 किलो टमाटर खरीदते थे वे इन दिनों ढाई किलो टमाटर खरीद रहे है ,वहीं ढाई किलो का टमाटर खरीदने वाला ग्राहक सिर्फ 1 किलो पर आ गया। मंडी के टमाटर विक्रेता ने बताया कि, दाम आसमान क्यों छु रहे हैं। मंडी में टमाटर कम आ रहा है और डिमांड बढ़ गयीऐसे में दाम ऊपर पहुंच गए ।
टमाटर के दाम कुछ और नीचे हो जा सकते
पहले टमाटर की फसल कईमंडी में 10 ट्रक टमाटर आता था। अब राज्य में बारिश की वजह से खराब हो गई। इन दिनों मंडी में बेंगलुरु से आ रहा है वहां से टमाटर आने का किराया में ज्यादा पड़ता है 25 किलो की पति का किराया लगभग ₹400 किलो पड़ता है इसे टमाटर का रेट बढ़ जाता है। अगर बारिश नहीं होती है तो टमाटर के दाम कुछ और नीचे हो जा सकते लेकिन इस महीने टमाटर के दाम शायद ही निचे आये।