सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमे दिखाया गया है की एक शख्स बस में खड़े होकर सफर कर रहा था। तभी उसका बैलेंस बिगड़ और चलते बस से गिरने वाला था लेकिन पास में खड़े होकर टिकट काट रहे कंडक्टर ने ऐसा दिमाग चलाया कि पैसेंजर की जान बचा ली। सोशल मीडिया बस का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसे देखकर बहुत से लोग कंडक्टर का की तारीफ कर रहे हैं और उसे रजनीकांत बता रहे है।’
बात की पुष्टि नहीं हो पायी की वीडियो कब रिकॉर्ड किया गया
फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हो पायी की वीडियो कब रिकॉर्ड किया गया । 19 सेकंड के इस वायरल वीडियो में देखेंगे की बस के पीछे वाले गेट के पास कंडक्टर दो यात्रियों का टिकट बना रहा था उनमें से एक यात्री का बैलेंस अचानक से बिगड़ता है और लड़खड़ाकर बस के दरवाजे की और गिरने लगते हैं जिससे दरवाजा खुल जाता है लेकिन तभी बस का कंडक्टर फुर्ती दिखाते हुए तुरंत यात्री का हाथ पकड़ कर उसे अपनी और खींच लेता और गिरने से बचा लेते हैं।
पूरी घटना बस में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई। जिसका यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को X @gharkekalesh नाम के पेज से 7 जून को शेयर किया गया। केप्शन में लिखा , केरल बस कंडक्टर ने अपनी 25वीं ज्ञानेंद्रिय की मदद से की युवक को बस में गिरने से बचा लिया । वीडियो को अब तक 7 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 30000 से ज्यादा लोग लाइक्स कर चुके हैं। अभी लोग वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। जहां कुछ जहां कुछ का कहना है कि यकीन नहीं हो रहा है की बस कंडक्टर इतना सतर्क हो सकता है। कुछ ने मजेदार कमेंट किए कंडक्टर में स्पाइडर-मैन वाली सुपर शक्ति है। एक यूजर ने कहा ,ये रजनीकांत का अवतार है।