देश में सात चरणों की लोकसभा चुनाव संपन्न हो गए जिसकी नतीजे चार जून को आएंगे। वही एग्जिट पोल भी सामने आ गया। तो वहीं हर महीने की तरह देश की सरकारी तेल मार्केटिंग कंपनी ने एलपीजी सिलेंडर के दाम अपडेट कर दिए। जिससे यहां पर लोगों के केंद्र में नई सरकार बनने से पहले ही राहत मिल गयी है। इसका असर पुरे देश भर में पड़ने वाला है।
सरकारी आयल कंपनी मार्केटिंग कम्पनियो ने एलपीजी सिलेंडर कीमत में अपडेट जारी किया
दरअसल सरकारी आयल कंपनी मार्केटिंग कम्पनियो ने एलपीजी सिलेंडर कीमत में अपडेट जारी किया जिससे आम लोगों के जीवन पर भारी पड़ने वाला है। घरेलू LPG सिलेंडर तो नहीं बल्कि कर्मिशियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में भारी करोति हुयी है जिससे आप यह 69.50 रूपये सस्ता हो गया है। ऑयल मार्केटिंग कम्पनी ने 1 जून को 19 किलो वाले घर में एशियाई LPG सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है।
14 किलोग्राम वाले घरेलू सिलेंडर की कीमत ₹100 तक की कटौती का तोहफा दिया था
जिससे संसोधित दरेंतत्काल प्रभाव से लागू की गई है वह तो वहीं दिल्ली में19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1676 है ,वहीं घरेलू गैस सिलेंडर में कोई अपडेट नहीं किया गया है जिससे पहले की तरह ही राजधानी दिल्ली में इसकी कीमत 803 रुपए और उज्ज्वल लाभार्थियों के लिए 603 रुपए। कोलकाता में घरेलू सिलेंडर पहले की तरह 829 रुपए मिल रहा है और मुंबई में 802.50 में और चेन्नई में 818 पॉइंट ₹50 मिल रहा है। आपको बता दे की सरकार ने महिला दिवस पर बड़ी राहत देते हुए 14 किलोग्राम वाले घरेलू सिलेंडर की कीमत ₹100 तक की कटौती का तोहफा दिया था।