देश भर में इन दिनों भयंकर और गर्मी पड़ रही है। इसलिए लोगों का हाल -बेहाल हो रहा है। कई जगहों पर तापमान 50 डिग्री से ऊपर चल रहा है इस स्थिति में न सिर्फ इंसान बल्कि बेजुबान जानवर भी हांफने लगे। एक और गर्मी का सितम इस कदर बढ़ गया कि लोग हीट स्टॉक के खतरे से घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। वहीं दूसरी ओर भीषण गर्मी की वजह से खतरनाक जानवर भी जंगलों से निकलकर पानी की तलाश में सड़कों पर नजर आने लगे।
10 फीट लंबे मगरमच्छ को चहल कदमी करते देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई
हाल ही में इसका एक नमूना बुलंदशहर की नरोरा में दिखा ,जहां बुधवार को एक विशाल गए मगरमच्छ गंगा नहर से निकलकर बैराज के ऊपर आ गया जिसके बाद लोगों में दहशत फैल गई। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के लोग उसे समय भौचक्के रह गए जब दोपहर के समय अचानक एक नहर की रेलिंग पर विशालकाय मगरमच्छ चढ़ने की कोशिश करता दिखा। नहर से बाहर जमीन पर 10 फीट लंबे मगरमच्छ को चहल कदमी करते देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई। मगरमच्छ को देखने के लिए एक लोगों की भीड़ जमा हो गई।
इस दौरान कोई उसकी तस्वीर खींचते देखा तो कोई वीडियो बनाते दिखा। लोगों ने इस वन विभाग को इस बारे में सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंचे रेस्क्यू टीम ने उसे पकड़कर वापस गंगा नहर में भेज दिया। मगरमच्छ को देख लोगों ने कहा कि कभी इतना विशाल काय मगर मच्छ इस तरह खुले में नहीं देखा। यह नरोरा गंगा घाट के पास से गुजर ही नहर की घटना है। लोगों ने रेस्क्यू टीम का वीडियो बनाकर इंटरनेट पर डाल दिया जिस पर यूजर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।