TV पर सबसे लंबे समय तक चलने वाला शो है CID। एसीपी प्रद्युमन, इंस्पेक्टर दया, अभिजीत, फ्रेडरिक्स, डॉक्टर तारिका और सालुंके जैसे कैरेक्टर दर्शकों के बीच काफी फेमस हैं। ये किरदार इतने लोकप्रिय हैं कि दर्शक इनके असली नाम से नहीं बल्कि इनके रील लाइफ के नाम से ही बुलाते हैं। CID के कुछ ऐसे किरदार हैं जो कि शो में कभी रिप्लेस नहीं हुए हैं।
एसीपी प्रद्युमन
एसीपी प्रद्युमन का रोल निभाने वाले एक्टर शिवाजी साटम, इस शो में आने से पहले बैंक में काम किया करते थे। उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी काम किया है। शिवाजी इस शो का हिस्सा, शुरू से ही रहे हैं। बीच में किसी वजह से वो शो से गायब भी रहें लेकिन जल्द ही उन्होंने शो पर दोबारा एंट्री ली।
दयानंद शेट्टी
‘दरवाजा तोड़ तो दया’ तो काफी लोकप्रिय है। बहुत कम लोगों को पता होगा की दया एक स्पोर्ट्स पर्सन भी रह चुके हैं लेकिन पैर में चोट की वजह से उन्हें स्पोर्ट्स छोड़ना पड़ा। इस किरदार की लोकप्रियता इतनी है कि दया नाम सुनते ही लोग इंस्पेक्टर दया को याद कर लेते हैं।
alsoreadटीवी अभिनेत्री स्मृति खन्ना ने पति गौतम गुप्ता के साथ दूसरी गर्भावस्था की घोषणा की
अभिजीत
आदित्य श्रीवास्तव ने अपने अभिनय की शुरुआत शेखर कपूर की फिल्म बैंडिट क्वीन से की थी। इस फिल्म में उन्होंने पुत्तीलाल का रोल निभाया था। इसके अलावा आदित्य ने ब्योमकेश बक्शी, रिश्ते, नया दौर जैसे टीवी शोज में भी काम किया है।