मंदिरा बेदी 15 अप्रैल यानि आज अपना 52वां जन्मदिन मना रही हैं। वो बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेस में से एक मानी जाती है। बहुत कम लोग जानते हैं कि अपनी प्रेगनेंसी को लेकर मंदिरा बेदी को काफी कंट्रोवर्सी भी झेलनी पड़ी थी। आइए उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको बताते हैं मंदिरा बेदी से जुड़े इस किस्से के बारे में।
टीवी से IPL तक का सफर
15 अप्रैल 1972 को कोलकाता में जन्मी मंदिरा बेदी ने मुंबई से अपनी पढ़ाई लिखाई पूरी की। इसके बाद 1994 में उन्होंने छोटे पर्दे पर कदम रखा और डीडी नेशनल के सबसे फेमस शो शांति में नजर आई। मंदिरा बेदी ने सबसे पहले दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे फिल्म से डेब्यू किया। वह आईपीएल होस्ट करने वाली पहली महिला प्रेजेंटर भी बनीं।
मंदिरा बेदी की प्रेगनेंसी कॉन्ट्रोवर्सी
मंदिरा बेदी ने 1999 में डायरेक्टर राज कौशल के साथ शादी की थी। शादी के 12 साल बाद उन्होंने अपने बेटे को जन्म दिया। इतने लंबे समय बाद बच्चे को जन्म देने को लेकर मंदिरा काफी कंट्रोवर्सी का शिकार हुई थीं। मंदिरा ने कहा था कि जब मैं 39 साल की थी तब मैंने एक बेटे को जन्म दिया। मेरे कांट्रैक्ट्स ने मुझे प्रेग्नेंट नहीं होने दिया, मुझे डर था कि अगर मैं प्रेग्नेंट हो गई तो मेरा करियर खत्म हो जाएगा। ये सब मेरे लिए बहुत मुश्किल था लेकिन मेरे पति ने मेरा साथ दिया।