चक्रवात ‘मोंथा’ से फसल को नुकसान होने के बाद टमाटर के रिटेल दाम 80 रुपए किलो तक पहुंच गए हैं। बढ़ती कीमतों को नियंत्रित करने के लिए केंद्र सरकार ने नई दिल्ली में 52 रुपए किलो के रियायती भाव पर टमाटर बेचना शुरू किया है। सरकार टमाटर ‘जनता ब्रांड’ के नाम से नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एनसीसीएफ) के माध्यम से बेच रही है। अब ये मुहिम दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ अन्य बड़े शहरों तक बढ़ाया जाएगा, ताकि कीमतें स्थिर की जा सकें। सरकार ने यह कदम संसद के शीतकालीन सत्र से ठीक पहले उठाया है, जो 1 दिसंबर से शुरू हो रहा है।
दाम 40-50 रुपए आने तक रियायती बिक्री जारी रहेगीः एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि जब तक टमाटर की कीमतें 40 से 50 रुपए प्रति किलो की रेंज में नहीं आ जातीं, सब्सिडी वाले ‘जनता ब्रांड’ के टमाटर की बिक्री जारी रहेगी। हालांकि थोक दाम लगभग स्थिर हैं, पर रिटेल दामों में उछाल आया है।
उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के अनुसार, 25 नवंबर को दिल्ली में टमाटर का रिटेल भाव 80 रुपए किलो था। कृषि मंत्रालय के अनुमान के मुताबिक, टमाटर का उत्पादन पिछले साल के 213 लाख टन से 8.7% घटकर 195 लाख टन रहने का अनुमान है