मप्र में बनेगा एक नया रिंग रोड, 64 गांवो से ली जाएगी जमीन, इन 3 जिलों की चमकेगी किस्मत 

Saroj Kanwar
2 Min Read

MP News: मध्य प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की सहयोग से राज्य में नई सड़क रिंग रोड और एक्सप्रेसवे का निर्माण हो रहा है।अब राज्य की आर्थिक राजधानी इंदौर से आउटर रिंग रोड के पूर्वी हिस्से का एलाइनमेंट भी फाइनल हो गया है।नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के द्वारा इसके लिए सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है।आपको बता दे कि यह 80 मीटर चौड़ी सड़क है जो की तीन जिलों से होकर गुजरने वाली है। इसका निर्माण पूरा होने से मौजूद रिंग रोड और बाईपास पर ट्रैफिक का भार कम हो जाएगा।

64 गांव से ली जाएगी जमीन

  भारतमाला प्रोजेक्ट के अंतर्गत एनएच 52 पर एनएच-52 पर बेटमा, शिप्रा, डबलचौकी, सिमरोल होते हुए खंडवा के पास भरदला गांव तक रिंग प्रस्तावित है। जिसमें इंदौर, धार और देवास जिले के 64 गांव शामिल होंगे। 

26 गांव पश्चिमी बायपास और 38 गांव पूर्वी बायपास में आते हैं। कुल 1131.10 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित की जाएगी। 41.81 हेक्टेयर जमीन वन भूमि की है। 

पश्चिमी बायपास में 31 गांव की जमीन के अधिग्रहण का काम पहले से ही चल रहा है। जिसमें पीथमपुर, हातोद, देपालपुर और सांवेर तहसील के की गांव शामिल हैं।

 पूर्वी बायपास 38 गांव से होकर गुजरने वाला है। अब बता देश में देवास के पांच गांवों और कुदाल सांवेर बिचोली हप्सी कनाडा और महू तहसील के गांव भी शामिल है।

 इस रिंग रोड का निर्माण कार्य जैसे ही पूरा हो जाता है वैसे ही लोगों का सफर आसान हो जाएगा क्योंकि अभी ट्रैफिक के वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन इस सड़क के बनने से ट्रैफिक का दबाव कम हो जाएगा और लोग आराम से सफर कर पाएंगे इसके साथ ही रिंग रोड के आसपास की जमीन भी काफी महंगी हो जाएगी।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *