National Highway: नेशनल हाइवे के 34 किमी क्षेत्र में 17 ब्लैक स्पॉट यहां 4 साल में 39 मौतें, 67 अब तक झेल रहे दर्द

Saroj Kanwar
4 Min Read

National Highway: नेशनल हाईवे 44 पर मप्र के भिंड जिले की सीमा से 34 किमी गोराघाट से चिरूला तक जुड़ा है। इस 34 किमी क्षेत्र में 17 ऐसे ब्लाक स्पॉट है, जहां सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है। पिछले 4 साल में यहां कुल 80 दुर्घटनाएं हुई। इनमें 39 लोगों ने अपनी जान गंवाई, जबकि 67 लोगों को जीवन भर का दर्द मिला। दुर्घटना का प्रमुख कारण ओवर स्पीड तो है ही, साथ में हाईवे पर खड़ा गोवंश के साथ डिवाइडर इंटरचेंज (एस साइड से दूसरी साइड जाना) के लिए अवैध कट है। यहीं नहीं कुछ स्थानों पर हाईवे पर पहुंचने का का लिए सर्विस रोड का अभाव भी है।

बड़ौनी तिराहा में 6 दुर्घटनाएं हुई हैं। इनमें 4 की मौत हुई 5 घायल हुए। यहां कमी यह है कि बड़ौनी से आने या जाने के लिए लोगों को पूरा हाईवे क्रास करना होता है। हर दिन सैकड़ों की संख्या में वाहनों की आवाजाही होती है। न्यू कलेक्टोरेट के सामने भी कुछ ऐसी ही स्थिति है। सबसे अधिक अब्बास ढावा के पास दुर्घटनाएं हुई। कारण यहां हाईवे का पुल समाप्त होता है। पुल से वाहन तेज गति से आते है। ऐसे में थोड़ी सी लापरवाही से दुर्घटना हो जाती है।

सर्विस रोड निर्माण के लिए पूर्व नपाध्यक्ष ने लगाई याचिका

शहर व जिले की सीमा से होकर गुजरे नेशनल हाइवे पर सर्विस रोड पर बनाने के लिए हाइकोर्ट में याचिका लगाई गई है। यह याचिका शहर के पूर्व नपाध्यक्ष पति डीपी सिजरिया ने लगाई है। एडवोकेट हेमंत राणा के द्वारा लगाई इस याचिका में बताया गया है कि, उक्त मार्ग पर भारी यातायात और प्रशासनिक महत्व होने के बावजूद अधिकांश हिस्से में सर्विस रोड नहीं है नहीं है। जिला न्यायालय से लेकर न्यू कलेक्ट्रेट के एरिया में में कई मोड़ और कट हैं, जहां सर्विस रोड नहीं बना है। है। इससे हादसे की आशंका ज्यादा रहती है। अपने मित्र की मौत के बाद सिजरिया ने यह याचिका लगाई थी।

हर स्पॉट पर 4 साल में औसतन 3 हादसे

हाईवे पर अब्बास का ढावा, मंगल ढावा, कलापुरम चौराहा, हड़ा पहाड़, मोटल के सामने, मेडिकल कॉलेज के सामने, बंधा नंबर 5, डगरई टोल प्लाजा, आरटीओ बेरियर, बड़ौनी तिराहा, न्यू कलेक्टोरेट के सामने, सोनागिर चौराहा, बडौनकलां तिराहा, गुलियापुरा, गुलियापुरा पैट्रोल पंप, गोराघाट पुलिस के पास ब्लाक स्पॉट हो चुके हैं।

दतिया-भांडेर रोड पर ब्लाक स्पॉट

 आड़ा गोला, चंदेवा की बाबड़ी, मोहना हनुमान मंदिर की मोढ़, परदेसीपुरा चौराहा दतिया सेंवढ़ा रोडः सेंथरी नहर के पास, चीना बंबा के पास थरेट, कालीपुरा मोड़, केवलारी नहर के पास, मोर घाट, कुम्हेड़ी मंदिर के पास। ये सभी वह स्थान हैं, जहां 4 साल में औसतन 3 या 3 से अधिक दुर्घटनाएं हुई।

सुधार कराए जा रहे हैं

स्वप्निल वानखड़े, कलेक्टर, दतिया ने बताया कि हाइवे पर जो भी ब्लैक स्पॉट हैं वहां हादसों को रोकने के लिए प्रयास जारी हैं। हाइवे पर रंबल स्ट्रिप्स लगाए जा रहे हैं जिससे वाहन उछले नहीं। इसके अलावा अन्य भी सुधार के प्रयास जारी हैं।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *