कमजोर संकेतों के साथ आज खुलेगा शेयर बाजार, GIFT Nifty लाल निशान में

Saroj Kanwar
3 Min Read

Share Market: भारतीय शेयर बाजार ने सप्ताह की शुरुआत मजबूती के साथ की। सोमवार को वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया और प्रमुख इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए। विश्लेषकों का मानना है कि आने वाले समय में थीमैटिक स्टॉक्स बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं और इसी आधार पर निवेशकों को अपनी ट्रेडिंग रणनीति में बदलाव करना पड़ सकता है।

GIFT Nifty का संकेत
आज बाजार की शुरुआत कमजोर रह सकती है। GIFT Nifty में 66 अंकों की गिरावट दर्ज हुई और यह 24,927 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसका सीधा मतलब है कि घरेलू बाजार आज हल्की गिरावट के साथ खुल सकते हैं।

बैंक निफ्टी पर नजर
तकनीकी विशेषज्ञों का कहना है कि बैंक निफ्टी 55,950 से 56,160 के बीच कड़े रेजिस्टेंस का सामना कर रहा है। जब तक इस रेंज के ऊपर मजबूत ब्रेकआउट नहीं होता, तब तक नए लॉन्ग पोजीशन से बचने की सलाह दी जा रही है। बाजार में तेजी की पुष्टि होने के बाद ही बड़े निवेश करना बेहतर होगा।

वोलैटिलिटी और एफआईआई-डीआईआई आंकड़े
India VIX सोमवार को 0.26% बढ़कर 11.76 पर पहुंचा, जो बाजार में हल्की अनिश्चितता का संकेत है। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने सोमवार को करीब ₹2,466 करोड़ की बिकवाली की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने ₹3,177 करोड़ की खरीदारी की। फ्यूचर्स मार्केट में एफआईआई की नेट शॉर्ट पोजीशन ₹1.71 लाख करोड़ से घटकर ₹1.70 लाख करोड़ रह गई, जिसे हल्का पॉजिटिव माना जा रहा है।

वैश्विक बाजार और सेक्टर मूवमेंट
अमेरिकी बाजार सोमवार को गिरावट पर बंद हुए। निवेशक यूएस महंगाई आंकड़ों और AI चिप निर्माता Nvidia की कमाई रिपोर्ट पर नजर बनाए हुए हैं। एशियाई बाजारों में भी कमजोरी देखने को मिली, क्योंकि फेडरल रिजर्व की अगली नीति को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है।

डॉलर, सोना और रुपया
डॉलर में सोमवार को कमजोरी देखने को मिली, जिससे सोना दो हफ्तों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। वहीं तेल की कीमतों में हाल की तेजी के बाद आज हल्की गिरावट देखी जा रही है। रुपये पर दबाव बना रहा और यह डॉलर के मुकाबले 4 पैसे फिसलकर ₹87.56 पर बंद हुआ।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *