रतलाम शहर में मंगलवार रात से ही एक बार फिर भादो के महीने में बादल उमड़कर आए। बुधवार की सुबह सामान्य थी, लेकिन दोपहर के पहले फिर मौसम बदला और तेज बारिश होने लगी। जिससे रतलाम शहर की गलियां नदियों में तब्दील हो गई। बुधवार को दिनभर बादल इतने जोरदार बरसे की पैमाने पर बारिश का आंकड़ा 74 मिमी यानी (2.91 इंच) पहुंच गया। यह एक दिन में अब तक की सबसे ज्यादा बारिश है। वहीं चालू मानसून में यह दूसरा मौका है जब एक दिन में इतनी जोरदार बरसात हुई। इसके पहले 26 जुलाई को 45 मिमी बारिश हुई थी। एक साथ इतना ज्यादा पानी बरसने से शहर के कई इलाकों की सड़कें जलमग्न हो गईं। नदी-नाले उफन गए।
जवाहर नगर मुक्तिधाम की बाउंड्रीवॉल ढही
रतलाम शहर में तेज बारिश से जवाहर नगर मुक्तिधाम की बाउंड्रीवॉल ढह गई। करीब 60 फीट लंबी बाउंड्रीवॉल के साथ उसके सहारे बना शौचालय भी धराशायी होकर नाले में जा गिरा। इससे नाले का बहाव रुक गया। पानी उफन कर सड़कों पर भराने लगा। सूचना मिलने पर नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी राजेंद्र सिंह पंवार ने तुरंत जेसीबी भेजी और नाले से मलबा निकलवाया। पंवार के अनुसार कहीं से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
जिले में 691 मिमी बारिश, सामान्यसे 227 मिमीकम इसके सहित अब तक जिले में औसत 691 मिमी बारिश हो चुकी है। यह सामान्य बारिश 918 मिमी से 227 मिमी कम है। वहीं 2024 में हुई 575 मिमी से 116 मिमी ज्यादा है। जिले में सबसे ज्यादा लगभग 45 इंच बारिश सैलाना विकासखंड में हुई है। दूसरे नंबर पर रावटी और तीसरे पर पिपलौदा है। ताल में सबसे कम बारिश हुई है। मौसम विभाग की माने तो बादलों के बरसने का दौर अभी रुकने वाला नहीं है। अगस्त अंत तक निरंतर बारिश होगी।