Jaipur Airport: जयपुर से कई रूटों के फ्लाइट किराए में हुई ढाई गुना तक बढ़ोतरी, अभी से आसमान छूने लगा किराया 

Saroj Kanwar
2 Min Read

Jaipur Airport: सितंबर के महीने से त्योहारी सीजन की शुरुआत हो जाएगी इसके बाद एयरलाइंस कंपनियों की कमाई का सीजन भी शुरू हो जाएगा। जयपुर से उड़ने वाले कई फ्लाइट के किराए में अभी डेढ़ गुना बढ़ोतरी की जा चुकी है।

अक्टूबर के दूसरे सप्ताह से नए साल तक एयरलाइंस की कमाई का सीजन होता है ऐसे में दिवाली क्रिसमस दुर्गा पूजा न्यू ईयर के साथ ही पर्यटन सीजन भी रहता है। शादियों का सीजन भी शुरू हो जाता है ऐसे में फ्लाइट हाई डिमांड पर रहता है और कंपनियां भी कई गुना तक किराए में बढ़ोतरी कर देती है।

फ्लाइट के किराए में लगातार बढ़ोतरी हो रही है वहीं जानकारों का कहना है कि अब अगले साल ही फ्लाइट के किराए में रात में सकती है क्योंकि अब त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है। इस सीजन में फ्लाइट की किराए में कमी नहीं देखी जाएगी।

 अभी से ही फ्लाइट के किराए में हुई बढ़ोतरी 

दिवाली सीजन में पटना का किराया सामान्य ₹5,608 से बढ़कर ₹12,126 से ₹15,326 तक पहुंच गया है। इसी तरह गुवाहाटी के लिए ₹6,699 से बढ़कर ₹11,799, पुणे का ₹6,071 से बढ़कर ₹11,476, और अयोध्या का ₹3,763 से ₹7,748 तक जा पहुंचा है। वाराणसी का किराया ₹4,220 से सीधे ₹11,015 तक हो गया है।

न्यू ईयर सीजन में जयपुर से हवाई किराया दोगुना तक


क्रिसमस और न्यू ईयर के दौरान भी किराए में तेजी बरकरार है। दिल्ली के लिए ₹3,901, जबकि अमृतसर के लिए ₹8,022 का किराया तय है। मुंबई और गोवा जैसे पर्यटन स्थलों के लिए किराया ₹7,056 से ₹13,107 और ₹8,341 से ₹13,392 के बीच पहुंच गया है। श्रीनगर के लिए अधिकतम किराया ₹15,793 तक पहुंच चुका है।

क्रिसमस से नए साल तक जयपुर से किराया
दिल्ली: ₹3901
अमृतसर: ₹8022
मुंबई: ₹7056-13107
गोवा: ₹8341-13392
श्रीनगर: ₹10473-15793
वाराणसी: ₹9720-13290
(बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के)

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *