त्योहारों का सीजन शुरू होने से हफ्तेभर पहले सोने-चांदी के दाम थोड़े घटे हैं। देशभर में 24 कैरेट सोने की औसत कीमत 477 रुपए घटकर 99,146 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। 22-कैरेट (जेवराती) सोना भी 437 रुपए सस्ता होकर 90,818 रुपए पर आ गया। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, 8 अगस्त को 24 कैरेट सोना 1,00,942 रुपए और 22-कैरेट सोना 92,463 रुपए था। इस हिसाब से 24 कैरेट सोना रिकॉर्ड स्तर से 1,796 रुपए और जेवराती सोना 1,645 रुपए सस्ता हो गया है। इस बीच चांदी की कीमत भी रिकॉर्ड स्तर से 2,685 रुपए कम होकर 1,13,165 रुपए प्रति किलो रह गई। वहीं स्थानीय बाजार में सोना केडबरी 100600 एक दिन पूर्व 100600 आरटीजीएस 101700 सोना 22 कैरेट 92800 चांदी चौरसा 115400 एक दिन पूर्व 115900 आरटीजीएस में 115800 चांदी टंच 115600 रुपए।