Gold rate : त्योहारों का सीजन शुरू होते ही सोने- चांदी के भाव ने तोड़ा दम, देखें आज 18 ,22 ,24 कैरेट सोने का रेट

Saroj Kanwar
2 Min Read

त्योहारों का सीजन शुरू होने से हफ्तेभर पहले सोने-चांदी के दाम थोड़े घटे हैं। देशभर में 24 कैरेट सोने की औसत कीमत 477 रुपए घटकर 99,146 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। 22-कैरेट (जेवराती) सोना भी 437 रुपए सस्ता होकर 90,818 रुपए पर आ गया। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, 8 अगस्त को 24 कैरेट सोना 1,00,942 रुपए और 22-कैरेट सोना 92,463 रुपए था। इस हिसाब से 24 कैरेट सोना रिकॉर्ड स्तर से 1,796 रुपए और जेवराती सोना 1,645 रुपए सस्ता हो गया है। इस बीच चांदी की कीमत भी रिकॉर्ड स्तर से 2,685 रुपए कम होकर 1,13,165 रुपए प्रति किलो रह गई। वहीं स्थानीय बाजार में सोना केडबरी 100600 एक दिन पूर्व 100600 आरटीजीएस 101700 सोना 22 कैरेट 92800 चांदी चौरसा 115400 एक दिन पूर्व 115900 आरटीजीएस में 115800 चांदी टंच 115600 रुपए।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत में नरमी का रुख रहने सेजयपुर सर्राफा बाजार में सोना स्टैंडर्ड तथा जेवराती सोना 500 रुपए प्रति दस ग्राम सस्ता हो गया। वहीं, चांदी में 1,000 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट रही। दूसरी तरफ, कॉमेक्स में अक्टूबर डिलीवरी डिलीवरी सोना 8.90 डॉलर घटकर 3,369.10 डॉलर तथा सितंबर डिलीवरी चांदी 0.599 डॉलर की गिरावट से 37.430 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रही थी। सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी, जयपुर के भाव : चांदी (999) 116.5 चांदी रिफाइनरी 116 रुपए प्रति ग्राम। सोना स्टैंडर्ड 10,180 रुपए, सोना जेवराती 9,490 तथा वापसी 9,190 रुपए प्रति ग्राम।

Gold rate India today आज भारत में 24 कैरेट सोना 100750 रुपए , तो 22 कैरेट सोना 92350 रुपए ,और वही 18 कैरेट सोना 75760 रुपए प्रति 10 ग्राम है।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *