शिमला मिर्च 100 रुपए किलो से पार, तो वहीं टमाटर ₹70 किलो ..बरसात अधिक होने से सब्जियों की कीमतों में भारी उछाल, देखें आज थोक मंडी भाव

Saroj Kanwar
2 Min Read

अधिक बरसात होने से सब्जियों की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है, सब्जियों के महंगी होने से रसोई के बजट और खाने के स्वाद में सीधा असर पड़ रहा है । मध्य प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान की सब्जी मंडी में टमाटर 70रु किलो तो शिमला मिर्च 100 रुपए प्रति किलो के भाव से मिल रही है।

शिमला मिर्च से लेकर सभी दूसरी सब्जियां भी महंगी है, हरी सब्जी बहुत मुश्किल ही 60-70 रुपए किलो से कम के भाव पर मिल पा रही . गाजर भी आम लोगों की पहुंच से दूर , शिमला मिर्च के भाव तो आसमान छू रहे हैं।

दुकानदारों से बात करते हुए बताया कि सुबह से वह दुकान  सजाकर बैठे हैं। परंतु ग्राहक है कि नदारद है, सब्जी बेसक महंगी है लेकिन दुकानदारों का कहना है कि इसमें उनका कोई कसुर नहीं, उन्हें भी सब्जी महंगे दाम पर ही तो मिल रही है.

उन्होंने बताया कि किसानों को लगातार बीते 3 महीने से हो रही बरसात के कारण नुकसान हुआ है। सब्जियां के खेत खराब हो चुके , इसलिए सब्जियां महंगी हो चुकी है।

 सब्जियों के थोक भाव

भिंडी 25 रुपए

गिलकी 25 रुपए 
 पलक 30 रुपए 
बैंगन  25 रुपए 
लौकी 25 रुपए 
पत्ता गोभी 30 रु।
 फूलगोभी ₹40
 मेथी₹40 
कद्दू ₹25

ग्वार फली₹50, हरी मिर्च ₹50 ,शिमला मिर्च₹80, सूरजना फली ₹40, धनिया₹50, टमाटर₹50, चवला ₹40, ककड़ी₹40 ,अदरक ₹50 ,नींबू ₹50, गाजर ₹70 ,करेला 30 रुपए प्रति किलोग्राम

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *