राजस्थान में हाउसिंग बोर्ड चार शहरों में 7.60 लाख रुपए में देगा घर, लॉटरी सिस्टम से होंगे आवंटित

Saroj Kanwar
2 Min Read

हाउसिंग बोर्ड राजस्थान 7.60 लाख रुपए में मकान देगा। बोर्ड की तरब से राजस्थान के चार शहरों में आवासीय योजना लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। कल 467 मकान के लिए जल्द ही आवेदन मांगे जाएंगे।

हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर डॉक्टर रश्मि शर्मा ने जानकारी दी की उदयपुर में पानेरियो की मादडी, बारा में अटरू, बूंदी में नैनवा और धौलपुर के बाड़ी रोड पर यह योजनाएं लांच होगी। 

 दीपावली से पहले बाड़मेर में भी एक नई आवासीय योजना लॉन्च की जाएगी इस योजना में आर्थिक दृष्टि से कमजोर( EUS) , नीम्न आय वर्ग(LIG), मध्य आय वर्ग(MIG) के लिए स्वतंत्र मकान और बहुमंजिला ,(flat) बनाए जाएंगे।

बूंदी के नैनवा में दो फेज में मकान बनेंगे ,इनकी कीमत 7.80 लाख से 51.10 लाख रुपए तक होगी।बारा जिला के अटरू में एम आई जी 31 ,एल आई जी के 89, गरुड़ के 50 के आवास आवंटित किए जा सकते हैं इन मकानों की लागत  30.40 लाख रुपये, 21. 50 लाख रुपए और 7.60 लख रुपए होगी.जी प्लस 3 मंजिला फ्लैट धौलपुर में बड़ी रोड पर ईडब्ल्यूएस के 48 (12. 45 लाख रुपए, एल आई जी के 16(19.20 लख रुपए) उदयपुर जिले में पानेरियों की मादडी में ईडब्ल्यूएस के 80= 12.96 लाख रुपए।, एल आई जी के 62 (17.20लाख रुपए)

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *