Rajasthan news : राजस्थान में नीले ड्रम ने फिर किया कांड, मेरठ जैसा मामला, युवक की पत्नी और मकान मालिक का बेटा गायब

Saroj Kanwar
3 Min Read

यह मामला राजस्थान के खैरथल- तिजारा का है, ऐसा ही मामला कुछ दिन पहले यूपी के मेरठ में हुआ था, राजस्थान के खैरथल तिजारा में एक घर की छत पर नीले ड्रम में युवक का शव मिला है। शव को गलाने के लिए उसमें नमक डाल दिया गया है, युवक की पत्नी और मकान मालिक का बेटा यहां से गायब है। मामला किशनगढ़ बास थाना क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी का आज रविवार को सामने आया है।

किशनगढ़ बास थाना क्षेत्र डीएसपी राजेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश निवासी हंसराज उर्फ सूरज की लाश मिली है। इस मकान में बदबू आने पर मकान मालिक राजेश शर्मा की पत्नी मिथलेश ने पुलिस को इस बारे कॉल किया था। ठीक मौके पर पहुंचे तो छत पर बने कमरे में नीले ड्रम में एक शव पड़ा मिला ,जिस पर नमक डाला हुआ था । युवक का धारदार हथियार से गले पर वार किया गया है।

उन्होंने बताया कि हंसराज परिवार के साथ किराए में रह रहा था। हंसराज को डेढ़ महीने पहले छत पर बना कमरा किराए पर दिया, हंसराज पत्नी और तीन बच्चों के साथ यहां पर रह कर ईंट भट्ठे पर काम करता था।

बेटे ने ही दिया था कमरा किराए पर 

मौके पर घर के अंदर राजेश का 14 साल का पोता और राजेश की पत्नी मिथलेश मिला। पूछताछ में महिला ने बताया कि हंसराज नशे का आदी था, शनिवार से ही उसकी पत्नी सुनीता और तीन बच्चे यहां से गायब हैं।

वही राजेश का बेटा जितेंद्र भी शनिवार से गायब है, जितेंद्र की पत्नी का 12 साल पहले निधन हो गया था जितेंद्र ने ही हंसराज को किराए पर यह कमरा किराए पर दिया ,अक्सर दोनों एक साथ बैठकर शराब भी पीते थे, वही राजेश प्रॉपर्टी का काम करता है।

वहीं महिला ने जानकारी दी कि शनिवार को जन्माष्टमी के चलते में बाजार गई हुई थी,  उसके बाद में लौटी तो घर पर सुनीता और उसके बच्चे दिखाई नहीं दिए ,शाम तक जितेंद्र भी घर नहीं आया , सुबह जब बदबू आई तो मैंने 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस बुलाई।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *