Rajasthan: राजस्थान की धरती उगलेगी सोना, राज्य के इस जिले में मिला विशाल सोने का भंडार

Saroj Kanwar
2 Min Read

Rajasthan: राजस्थान का बांसवाड़ा जिला सोने का गढ़ बन गया है। इस जिले का घाटोल में जगपुरा और भूखिया के साथ अब कांकरिया में भी स्वर्ण खनन की तैयारी की जा रही है। यहां लगभग तीन वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में सोने का अयस्क मिला है। स्वर्ण विभाग के द्वारा इस क्षेत्र के एक्सप्लोरेशन के लिए टेंडर भी निकाल लिया गया है हालांकि तकनीकी कारणों से अभी इसे रोका गया है।

 अधिकारियों का कहना है कि इसके लिए अब नए सिरे से टेंडर जारी होगा। खनिज अभियंता गौरव मीणा ने जानकारी दिया कि खनन संबंधित निर्णय मुख्यालय के अधीन ही रहेगा।

बांसवाड़ा जिले में स्वर्ण भंडारों की खोज 1990-91 के सर्वे में हुई थी। जगपुरा-भूकिया में करीब 10 वर्ग किमी स्वर्ण भंडार को देखते हुए सरकार ने खनन के लिए लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यहां एक टन अयस्क में 1.945 ग्राम सोना जांच में आया था।

यहां करीब 120 टन सोने का अनुमान है, जिससे हजारों करोड़ रुपए का राजस्व मिलने की संभावना है। टेंडर के जरिए तय की गई खनन फर्म ने सरकार को 170 करोड़ रुपए लाइसेंस के लिए जमा करा दिए हैं। अब फर्म सरकार की ओर से माइनिंग लाइसेंस का इंतजार है।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *