Most Powerful Passports:  दुनिया के सबसे पावरफुल पासपोर्ट लिस्ट में इस स्थान पर है भारत, बाकी 9 देश भी है शामिल 

Saroj Kanwar
2 Min Read

World Most Powerful Passports : ज्यादातर लोग घूमने फिरने के लिए विदेश जाते है. बिना पासपोर्ट के आप विदेश में नहीं जा सकते है. पासपोर्ट एक आधिकारिक सरकारी दस्तावेज है, जो किसी भी व्यक्ति की पहचान और राष्ट्रीयता को प्रमाणित करता है.

अगर आप कही घूमने जा रहे है तो आपको पास पासपोर्ट होना बहुत जरूरी है. दूसरे देशों में बिना पासपोर्ट के लोगों को उस देश में एंट्री नहीं मिलती औऱ आप बिना अनुमति के उस देश से बाहर नहीं आ सकते.

दुनिया में 10 ऐसे देश है जिनके पासपोर्ट सबसे पावरफुल है. इसमें सिंगापुर  पहले नंबर पर आता है. सिंगापुर के पासपोर्ट धारकों को 193 देशों में वीजा-मुक्त प्रवेश मिलता है. क्या आप जानते है कि भारत कौन से नंबर पर आता है?,अगर नहीं, तो चलिए आज हम आपको बताते है. 

भारत की रैंकिंग

बता दें कि भारत का पासपोर्ट भी पहले से ज्यादा ताकतवर हो गया है. भारत ने इस मुकाबले में 77वां स्थान प्राप्त किया है. भारत के पासपोर्ट धारकों को 59 देशों में वीजा मुक्त प्रवेश की सुविधा मिलती है. साल 2021 में भारत की रैंकिंग 90वीं थी.

 दूसरे और तीसरे रैंक होल्डर 

बता दें कि जापान और दक्षिण कोरिया इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते है. इन दोनों देशों के पासपोर्ट धारकों को 190 देशों में बिना वीजा प्रवेश की सुविधा दी जाती है. 

टॉप 10 पावरफुल पासपोर्ट की लिस्ट

सिंगापुर- 193

जापान, दक्षिण-  190 

डेनमार्क, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, आयरलैंड, इटली और स्पेन- 189

ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, लक्समबर्ग, नीदरलैंड, नॉर्वे, पुर्तगाल और स्वीडन- 188

ग्रीस, न्यूजीलैंड और स्विट्जरलैंड- 187

यूनाइटेड किंग्डम- 186

ऑस्ट्रेलिया, चेकिया, हंगरी, माल्टा, पोलैंड- 185

कनाडा, एस्टोनिया और संयुक्त अरब अमीरात- 184

क्रोएशिया, लातविया, स्लोवाकिया और स्लोवेनिया- 183

आइसलैंड, लिथुआनिया और संयुक्त राज्य अमेरिका- 182

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *