World Most Powerful Passports : ज्यादातर लोग घूमने फिरने के लिए विदेश जाते है. बिना पासपोर्ट के आप विदेश में नहीं जा सकते है. पासपोर्ट एक आधिकारिक सरकारी दस्तावेज है, जो किसी भी व्यक्ति की पहचान और राष्ट्रीयता को प्रमाणित करता है.
अगर आप कही घूमने जा रहे है तो आपको पास पासपोर्ट होना बहुत जरूरी है. दूसरे देशों में बिना पासपोर्ट के लोगों को उस देश में एंट्री नहीं मिलती औऱ आप बिना अनुमति के उस देश से बाहर नहीं आ सकते.
दुनिया में 10 ऐसे देश है जिनके पासपोर्ट सबसे पावरफुल है. इसमें सिंगापुर पहले नंबर पर आता है. सिंगापुर के पासपोर्ट धारकों को 193 देशों में वीजा-मुक्त प्रवेश मिलता है. क्या आप जानते है कि भारत कौन से नंबर पर आता है?,अगर नहीं, तो चलिए आज हम आपको बताते है.
भारत की रैंकिंग
बता दें कि भारत का पासपोर्ट भी पहले से ज्यादा ताकतवर हो गया है. भारत ने इस मुकाबले में 77वां स्थान प्राप्त किया है. भारत के पासपोर्ट धारकों को 59 देशों में वीजा मुक्त प्रवेश की सुविधा मिलती है. साल 2021 में भारत की रैंकिंग 90वीं थी.
दूसरे और तीसरे रैंक होल्डर
बता दें कि जापान और दक्षिण कोरिया इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते है. इन दोनों देशों के पासपोर्ट धारकों को 190 देशों में बिना वीजा प्रवेश की सुविधा दी जाती है.
टॉप 10 पावरफुल पासपोर्ट की लिस्ट
सिंगापुर- 193
जापान, दक्षिण- 190
डेनमार्क, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, आयरलैंड, इटली और स्पेन- 189
ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, लक्समबर्ग, नीदरलैंड, नॉर्वे, पुर्तगाल और स्वीडन- 188
ग्रीस, न्यूजीलैंड और स्विट्जरलैंड- 187
यूनाइटेड किंग्डम- 186
ऑस्ट्रेलिया, चेकिया, हंगरी, माल्टा, पोलैंड- 185
कनाडा, एस्टोनिया और संयुक्त अरब अमीरात- 184
क्रोएशिया, लातविया, स्लोवाकिया और स्लोवेनिया- 183
आइसलैंड, लिथुआनिया और संयुक्त राज्य अमेरिका- 182