Good news for electricity consumers in Rajasthan
Electric subsidy system : जिन बिजली उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर लगे हैं उन्हें अब पहले मीटर को रिचार्ज करने की जरूरत नहीं रहेगी। केंद्र सरकार ने स्मार्ट मीटर की सब्सिडी व्यवस्था में राहत दी है। अब सब्सिडी की दो तिहाई राशि पहले ही मिल जाएगी ।भले ही उपभोक्ता मीटर को प्रीपेड करवाए या नहीं करवाए।
दो तिहाई राशि पहले देने के बाद एक तिहाई राशि तब रिलीज होगी जब मीटर को प्रीपेड मोड में बदल दिया जाएगा। ऐसे में पहले पैसे दो फिर बिजली लो वाली बंदिश से उपभोक्ता को राहत मिलेगी ।
अभी राजस्थान में सालाना 50000 करोड रुपए की बिलिंग हो रही है।
इससे पहले ऊर्जा मंत्री ने स्मार्ट मीटर को लेकर कहा था कि प्रीपेड विकल्प शुरू होने के बाद ही सब्सिडी दी जाएगी। परंतु अब सरकार ने राहत दी है।