मध्यप्रदेश के इस जिले में 2 अगस्त को होगा मुस्लिम जमाअत के शहर सदर का चुनाव

Saroj Kanwar
2 Min Read

MP News: मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में 2 अगस्त को सुन्नत मुस्लिम जमाअत के शहर सदर का चुनाव होने जा रहा है। यह चुनाव पूरी तरह लोकतांत्रिक प्रक्रिया से संपन्न होगा, जिसकी जिम्मेदारी निर्वाचन अधिकारी और कमेटी के सदस्यों पर होगी। चुनाव की प्रक्रिया देवीसिंह मार्ग स्थित दिलदार खां कॉम्प्लेक्स में शुरू हो चुकी है।

निर्वाचन अधिकारी अशरफ खान ने बताया कि इस बार दो उम्मीदवारों ने नामांकन जमा किया है और 5100 रुपए की राशि भी जमा कराई है। पहले सदर का चयन सरपरस्तों और आवाम की सहमति से होता था, लेकिन बीते छह वर्षों से मतदान प्रक्रिया अपनाई जा रही है। मतदान 2 अगस्त को सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक होगा और मतगणना उसी दिन शाम 5 बजे ईदगाह परिसर स्थित दारूल उलूम हॉल में की जाएगी।

मतदान स्थल पर डीजे, ढोल-ताशे और अन्य ध्वनि यंत्रों पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। सुरक्षा और पारदर्शिता के लिए CCTV कैमरे लगाए जाएंगे और सिर्फ चुनाव कमेटी सदस्य ही मोबाइल साथ रख सकेंगे। अगर दोनों प्रत्याशियों को बराबर वोट मिलते हैं, तो नतीजा एक बच्चे से चिठ्ठी उठवाकर तय किया जाएगा।

उम्मीदवार की उम्र 1 अगस्त 2025 को 40 वर्ष या अधिक और मतदाता की उम्र 18 वर्ष से अधिक होना जरूरी है। 28 जुलाई को आपत्तियाँ ली जाएंगी, 29 जुलाई को नाम वापसी और रात 8 बजे चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। विजयी प्रत्याशी को प्रमाण पत्र सौंपा जाएगा और उनका कार्यकाल दो वर्षों का होगा।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *