अगर आप बिजी यूजर है और क्रिकेट और एंटरटेनमेंट के शौकीन है तो यह खबर आपके लिए है।जिय ने एक नया शानदार और धमाकेदार प्लान लॉन्च किया हैजिसमे सिर्फ ₹100 खर्च करके आपको डाटा और जिओ हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन दोनों का मजा मिलेगा खास बात यह है कि आईपीएल 22 मार्च से शुरू होने वाला है और अगर आप सस्ते रिचार्ज प्लान की तलाश कर रहे है तो ये ऑफर आपके लिए एकदम सही हो सकता है।
100 रूपये में मिलेगा डबल फायदा
रिलायंस जिओ ने अपना नया ₹100 वाला प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है जिसे यूजर्स को हाल ही में आई जिओ हॉटस्टार सर्विस का भी एक्सेस मिलेगा।
5G हाई स्पीड इंटरनेट डाटा मिलेगा इसका इस्तेमाल 90 दिनों तक किया जा सकता है।
जिओ हॉटस्टार को 90 दिनों के लिए फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इससे आप बिना किसी एडिशनल चार्ज के कंटेंट का मजा ले सकते हैं।
यह सब्सक्रिप्शन एड सपोर्टेड होगा यानि आपको कुछ विज्ञापन देखना पड़ सकते हैं।
डाटा खत्म होने के बाद स्पीड 64 केबीपीएस की तक गिर जाएगी लेकिन फिर भी आप इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाएंगे।
अगर आप सिर्फ मोबाइल पर वीडियो देखना पसंद करते हैं तो प्लान आपके लिए बेहतरीन रहेगा क्योंकि जिओ हॉटस्टार पर कंटेंट को 720p रेजोल्यूशन में स्ट्रीम किया जा सकता है।
जिओ स्टार क्या है इसमें क्या मिलेगा
जिओ हॉटस्टार असल में जिओ सिनेमा disney+ हॉटस्टार की पार्टनरशिप से बनान्य स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म है इसका मतलब यह हुआ कि आपको एक ही जगह पर ढेर सारा एंटरटेनमेंट मिलेगा। जिसमे
हिट बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्में
पॉपुलर वेब सीरीज
लाइव स्पोर्ट्स (आईपीएल, क्रिकेट, फुटबॉल)
कार्टून्स और एनीमे
शामिल हैं।
जिओ हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन आपका मोबाइल और टीवी दोनों डिवाइस पर मिलेगा जिसमें हम अपनी पसंदीदा कंटेंट को कहीं भी और कभी भी दे सकते हैं।
ज्यादा डेटा चाहिए तो
अगर 5G डेटा आपके लिए काफी नहीं है तो जियो ने ₹195 का क्रिकेट डाटा पैक भी लॉन्च किया है इसमें आपको 15gb हाई स्पीड डाटा मिलेगा बाकी फायदे ₹100 वाले प्लान जैसे ही होंगे यानी JioHotstar का 90 दिनों का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। यह उन यूजर्स के लिए बेस्ट ऑप्शन है जो ज्यादा डेटा कंज्यूम करते है। खासकर लाइव मैचस्ट्रीमिंग के लिए।
949 रुपये का बड़ा प्लान भी है ऑप्शन में
अगर आप सिर्फ डेटा ही नहीं, बल्कि अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और एसएमएस सर्विस भी चाहते हैं, तो जियो का 949 रुपये का प्रीपेड प्लान आपके लिए सही रहेगा। इसमें मिलेगा:
हर दिन 2GB डेटा
अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग
हर दिन 100 SMS
90 दिनों की वैलिडिटी
JIO स्टार के पैड प्लान भी मौजूद है
अगर आप ऐड के बिना हाई क्वालिटी कंटेंट देखना चाहते है तो JIO हॉटस्टार पैड प्लान भी मौजूद है।
149 रूपये प्रति महीने वाला प्लान -मोबाईल डिवाइस पर HD क्वालिटी मेंस्ट्रीमिंग
299 प्रति महीने वाला प्रीमियम प्लान -एड-फ्री स्ट्रीमिंग और एक्सक्लूसिव कंटेंट
1499 रूपये का वार्षिक प्लान -JIO का पूरे साल के लिए बेहतरीन फिल्में वेब सीरीज और लाइव स्पोर्ट्स
JIO के ये प्लान खासतौर पर उनके लिए सबसे बढ़िया ऑप्शन है जो आईपीएल का मजा लेना चाहते है।