MP New Railway Line :MP में 17 नए रेलवे स्टेशन बनने की तैयारी , इन 3 जिलों की जमीने होगी अधिग्रहित

Saroj Kanwar
4 Min Read

मध्य प्रदेश में नई रेलवे लाइन को मंजूरी मिली है। 17 नया रेलवे स्टेशन निर्माण किए जाएंगे। नियर रेलवे लाइन 3 जिलों से होकर गुजरेगी इसमें 18 गांव की जमीन अधिग्रहित की जाएगी। रेलवे मंत्रालय की तरफ से इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया आइये जानते है पूरी खबर।

मध्य प्रदेश में रेलवे का विस्तार हो रहा है। बता दे की बहू प्रतिशत इंदौर -मनमाड़ रेलवे लाइन परियोजना में जमीन स्तर पर काम शुरू हो गया। इस प्रोजेक्ट की से मध्य प्रदेश के तीन जिलों से नई रेल लाइन गुजर जाएगी। नई रेलवे लाइन बेबिछाने से 77 गांव का फायदा होगा। नवंबर 2024 में रेल मंत्रालय की तरफ से 77 गांव की जमीन अधिग्रहण करने के लिए नोटिफिकेशन को जारी कर दिया था। इसके बाद अब मंत्रालय ने इंदौर जिले के महू तहसील के 18 गांव का सूची जारी की थी। इन गांव की जमीन रेल लाइन के लिए अधिकृत किया जाएगा।

एमपी न्यू रेलवे लाइन

मध्य प्रदेश में नया रेलवे लाइन सेसे धार, खरगोन और बड़वा नी जिले के आदिवासी अंचल से पहली बार रेलवे लाइन को गुजारा जा रहा है । वहीँ इस इस योजना में हजार गांव और 30 लाख आबादी का रेल सेवाओं से सीधा संपर्क हो सकेगा। प्रोजेक्ट पूरा हो जाने के बाद 16 जोड़ी पैसेंजर ट्रेन का संचालन भी किया जाएगा। पहले 50 लाख यात्री शुरुआती वर्ष में सफर करने में सक्षम होंगे। हर साल इस प्रोजेक्ट में रेलवे को 90 करोड़ से अधिक का राजस्व मिला है। इंदौर से मुंबई की दूरी पर 830 किलोमीटर तक घटकर 568 किलोमीटर तक रह जाएगी । प्रोजेक्ट का पूरा होने पर 16 जोड़ी ट्रेन इस रुट पर चलाई जाएगी।

इंदौर और मनमाड के बीच नया रेलवे लाइन एक बहू प्रतीक्षित है

सांसद शंकर लालवानी की तरफ से बताया गया है कि इंदौर और मनमाड के बीच नया रेलवे लाइन एक बहू प्रतीक्षित है। नियर रेलवे लाइन के लिए जमीन अधिग्रहण का काम तेजी से के साथ शुरू होगा। रेल मंत्रालय ने इसके लिए अधिकारी की नियुक्ति की है आने वाले बजट में इस प्रोजेक्ट के लिए बड़ी राशि का प्रावधान रखा जाएगा। बता दें की रेल मंत्रालय द्वारा 14 जनवरी को जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार महू तहसील की खेड़ी , कामदपुरा , चैनपुरा ,खु दालपुरा ,कुराद खेड़ी ,अहिल्यापुरी जमली ,केलोड , , बेरछा ,गवली पलासिया ,आशापुरा ,मलेन्दी कोदरिया , चौरडिया, न्यू गुराडिया, और महू कैंटोनमेंट के लिए नोटिफिकेशन को जारी किया गया है।

नए रेलवे स्टेशन मिलाकर कुल 18 रेलवे स्टेशन होंगे।

नई रेलवे लाइन बहु से धार होते हुए धर्मपुर , राजपुर , ठीकरी , सेंधवा ,सिंखडी , धुले , मालगांव से होकर मंदसौर पहुंचेगी। इंदौर -मनमाड़ रेलवे लाइन पर कुल मिलाकर मिलकर 34 रेलवे स्टेशन होगी। 30 नए बनेंगे जबकि चार पहले से मौजूद है। मध्य प्रदेश 17 नए रेलवे स्टेशन मिलाकर कुल 18 रेलवे स्टेशन होंगे। इंदौर की तरफ से महू के अलावा कालेड, जरवाहा, कमदपुर, झाड़ी बरोदा, सरायतालाब , नीमगढ़, चिकित्य बड़ा, अजंदी, बाघडी, कुसुमारी, जुलवानिया, साली कला, बबादड़ और मालवा स्टेशन महाराष्ट्र बॉर्डर पर बनेगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *