TRAI ने किये नए नियम जारी ,बदल जायेंगे आप सबके नम्बर ,यहां जानें पूरी खबर

Saroj Kanwar
2 Min Read

TRAI मोबाइल नंबरिंग सिस्टम को लेकर नए नियम और सिफारिशें जारी की है। इन बदलाव का मुख्य उद्देश्य टेलीकॉम सेवाओं को और अधिक पारदर्शी उपभोक्ता हितेषी बनाना है। आईए जानते नियमों के बारे में विस्तार से।

मोबाइल नंबर पर कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं मिलता

TRAI TRAI ने यह सिफारिश की है कि टेलिकॉम ऑपरेटर नंबर संसाधनों पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं वसूलेंगे। इससे उपभोक्ताओं को नए नंबर प्राप्त करने में आसानी होगी। इससे उपभोक्ताओं नए नम्बर प्राप्त करने में आसानी होगी और टेलीकॉम कंपनियों अतिरिक्त चार्ज के नंबर मिलते रहेंगे।

लंबे समय से निष्क्रिय नंबर होंगे पुनः उपयोग

जो मोबाइल नंबर लंबे समय से इस्तेमाल नहीं किये जा रहे उन्हें वापस लिया जाएगा और जरूरतमंद ग्राहकों को दोबारा आवंटित किया जाएगा। इससे नए ग्राहकों को आसानी से नंबर मिल सकेंगे और संसाधनों की बर्बादी रुकेगी।

एसटीडी कॉलिंग पैटर्न में बदलाव

अगर आपको फिक्स्ड लाइन से किसी का एसटीडी कॉल करनी है तो पहले “0” डायल करना अनिवार्य होगा । हालांकि मोबाइल से मोबाइल मोबाइल से लैंडलाइन और लैंडलाइन से मोबाइल कॉलिंग पैटर्न में कोई बदलाव नहीं किया गया है ।

कॉलिंग नेम प्रेजेंटेशन (CNAP) सिस्टम

TRAI ने सरकार से CNAP प्रणाली लागू करने की सिफारिश की है इस सिस्टम के जरिए कॉल करने वाले का नाम रिसीवर की स्क्रीन पर दिखेगा जिससे स्पैम कॉल और साइबर फ्रॉड पर रोक लगेगी।

मोबाइल नंबर निष्क्रिय करने के नियम

कोई भी नम्बर नंबर 90 दिनों की से पहले निष्क्रिय नहीं किया जाएगा।
यदि कोई नंबर 365 दिन तक उपयोग नहीं किया गया तो उसे डीएक्टिव कर दिया जाएगा।
M2M कनेक्शंस के लिए 13-अंकीय नंबर
IoT (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) और स्मार्ट डिवाइसेस की बढ़ती मांग को देखते हुए, M2M कनेक्शनों के लिए 13-अंकीय नंबरों का प्रस्ताव दिया गया है।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *