नई दिल्ली प्रयागराज की धरती एक से बढ़कर एक साधू संतो के वेशभूसा सेसजी हुयी है। जिसके बीच इस समय महाकुंभ में आईआईटी बाबा काफी चर्चा में बने हुए है। अभय सिंह नाम से मशहूर ITI बाबा के अचानक गायब हो जाने की खबरों के बीच में वह कुछ नए लुक के साथ वापस लौट आया।
अभय सिंह ने बैरागी चोले के बीच अपने दाढ़ी कटवा ली है
अभय सिंह ने बैरागी चोले के बीच अपने दाढ़ी कटवा ली है। लेकिन लंबे बाल अभी बरकरार है और जब उनसे क्लीन शिव करने की वजह बताइए कि दो-तीन महीने में जब उनकी दाढ़ी बढ़ जाती है तो वह कटवा लेते है इइसके लिए अभय कहते हैं कि मैंने रात में ही महादेव से इसकी इजाजत ले ली ताकि कल वो शेव करा लेंगे , रूप चेंज करेंगे तो आज करवा लिया ।
कोई शौक नही बल्कि ऐसा करना सन्यासी का आभूषण है
अभय सिंह ने बताया कि ,जब वे इस यात्रा पर के लिए आगे बढ़े थे तब महादेव ने मुझे दो ही चीज कही थी किसी भी एक जगह पर एक ही रात रुकना ,दूसरे दिन से छोड़ देना और आगे बढ़ जाना जितना भी चला जाए, 1 किलोमीटर 2 किलोमीटर चलते रहना, दो-तीन महीने हो गए , दाढ़ी बड़ी हो गयी थी इसलिए शेव कर लिया पहले भी कराता था। वहीं, अभय सिंह से जब कान में कुंडल पहनने का कारण पूछा तो उन्होने बताया कि यह कोई शौक नही बल्कि ऐसा करना सन्यासी का आभूषण है। ऐसे 17 आभूषण है जिन्हें धारण करना जरूरी होता है।. फिर चाहे वो माला पहनना हो, तिलक लगाना हो या फिर धोती पहनना हो।