MP के इस जिले में 11 नई सड़कों का होगा निर्माण, शहरों से कनेक्ट होंगे 50 गांव, पढ़े पूरी खबर 

Saroj Kanwar
2 Min Read

MP News: मध्य प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के द्वारा 54.5 करोड़ की लागत से सागर जिले में 11 नई सड़कों का निर्माण किया जाएगा जिसकी लंबाई 41 किलोमीटर के आसपास होगी। सभी सड़कों के  आसपास आधुनिक लाइटिंग भी की जाएगी। इन सड़कों में ज्यादातर सडके ग्रामीण सड़के हैं।

 आपको बता दे कि ज्यादातर सड़कों का निर्माण व्हाइट टॉपिक व्यवस्था से की जाएगी ताकि यह सड़के लंबे समय तक चल सके और सड़क निर्माण के बाद सड़क टूटने की समस्या भी ना हो।

अगले एक साल में पूरा होगा काम

लोक निर्माण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एमपी के सागर जिले के अलग-अलग क्षेत्रों की 11 सड़कों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू की है। इसमें 2.40 से लेकर 8 किलोमीटर तक लंबाई की सड़कें शामिल हैं। आपको बता दे कि इन सड़कों का निर्माण कार्य अगले 1 साल तक पूरा कर लिया जाएगा।


सागर जिले में इन सड़कों का होना है निर्माण


राहतगढ़ क्षेत्र में भैंसा से पथरिया मार्ग, लंबाई 4.60 किलोमीटर, लागत 5.10 करोड़ रुपए।

सीहोरा क्षेत्र में घाटसेमरा गांव से किल्लाई, लंबाई 3 किलोमीटर, लागत 2.86 करोड़ रुपए।

नरयावली क्षेत्र में कांचरी गांव से हवला मैन मार्ग, लंबाई 3 किलोमीटर, लागत 2.40 करोड़ रुपए।

नरयावली क्षेत्र में हवला चौराहे से लुहारी, लंबाई 4.20 किलोमीटर, लागत 3.58 करोड़ रुपए।

राहतगढ़ क्षेत्र में झिला से मुरली बसौदा मार्ग विद्युतीकरण सहित, लागत 6.55 करोड़ रुपए।

बिलहरा, बेरखेड़ी, निटर्री मार्ग विद्युतीकरण सहित, लागत 8.01 करोड़ रुपए।

केसली क्षेत्र में केवलारी से सहजपुरी बुजुर्ग मार्ग, लंबाई 2.50 किलोमीटर, लागत 2.94 करोड़ रुपए।

केसली क्षेत्र में सहजपुरी बुजुर्ग से सहजपुरी खुर्द मार्ग, लंबाई 2.40 किलोमीटर, लागत 3.06 करोड़ रुपए।

जैसीनगर क्षेत्र में तेंदूडाबर से सेमरा गोपालमन मार्ग, लंबाई 5.50 किलोमीटर, लागत 5.06 करोड़ रुपए।

जैसीनगर क्षेत्र में बांसा से सरखड़ी मार्ग, लंबाई 5 किलोमीटर, लागत 4.71 करोड़ रुपए।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *