जब अनिल कपूर से पूछा गया जवां होने का राज, जवाब सुन हैरान रह जाएंगे आप

फोटो साभारः Instagram

कॉफी विद करण सीजन 7 में इस बार अनिल कपूर और वरुण धवन एक साथ नजर आने वाले हैं करण जौहर ने इस प्रोमो को शेयर किया है

फोटो साभारः Instagram

जिसको देख ऐसा लग रहा है कि यह एपिसोड एनर्जी और मस्ती से भरपूर होने वाला है

फोटो साभारः Instagram

शो में करण अनिल से पूछते हैं - वो कौन-सी तीन चीजें हैं जो आपको यंग महसूस कराती हैं?

फोटो साभारः Instagram

जवाब में अनिल कहते हैं- s** अनिल कपूर का जवाब सुन करण और वरुण अपनी हंसी नहीं रोक पाए और जोर-जोर से हंसने लगे इसके बाद अनिल कहते है - "यह सब स्क्रिप्टेड है"

फोटो साभारः Instagram

अब करण वरुण से सवाल करते हैं - "कटरीना कैफ या दीपिका पादुकोण, दोनों में से आप किसके साथ काम करना चाहते हैं?"

अब करण वरुण से सवाल करते हैं - "कटरीना कैफ या दीपिका पादुकोण, दोनों में से आप किसके साथ काम करना चाहते हैं?"

वरुण ने कहा - "मेरे लिए कहा जाता है कि मैं बच्चे की तरह दिखता हूं" तब करण ने पूछा- "तो आपको लगता है कि वह दोनों आपसे बड़ी दिखती हैं?"

फोटो साभारः Instagram

वरुण ने कहा - "मुझे बताया गया है कि मैं छोटा दिखता हूं " करण ने कहा - "इसका मतलब है कि वह आपसे बड़ी दिखती हैं" वरुण ने कहा- "यह आप कह रहे हैं

फोटो साभारः Instagram

करण ने वरुण से पूछा - 'गपशप करने का जुनूनी कौन है' ? 'कौन सबसे ज्यादा गलत स्क्रिप्ट चुनता है?' और 'अजनबियों के साथ छेड़खानी करने की आद्दत किसे है?'

फोटो साभारः Instagram

वरुण ने इन सभी सवालों के जवाब में अर्जुन कपूर का नाम लिया " प्रोमो के अंत में वरुण और अनिल एक डांसिंग फेस-ऑफ करते नजर आते हैं थोड़ी देर में अनिल थक जाते हैं और कहते हैं "डांस करके थक गया यार"

फोटो साभारः Instagram