Shanaya Kapoor - शनाया कपूर ने ट्रेडिशनल ड्रेस में ढहाया कहर , फोटो देख हटा नहीं पाएंगे नजरे
उनके फॉलोअर्स भी शनाया के हर पोस्ट पर लाइक और कमेंट करते हैं इंस्टाग्राम पर शनाया के एक मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं
शनाया कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं वे जितना वेस्टर्न लुक में कहर ढहाती हैं उतना ही ट्रेडिशनल लुक से भी लोगों को इम्प्रेस करती हैं
शनाया साड़ी में काफी खूबसूरत लगती हैं कि देखने वाले की नजर ही ठहर जाए
हाल ही में शनाया कपूर वेकेशन मनाने दोस्तों संग स्पेन के इबिजा टाउन गई थीं जहां से उन्होंने अपनी कई सारी सिजलिंग फोटोज शेयर की थीं
शनाया कपूर बॉलीवुड में डेब्यू करने की तैयारी कर रही हैं शनाया को फिल्म इंडस्ट्री में करण जौहर लॉन्च करेंगे
करण ने कुछ समय पहले ही फिल्म का पोस्टर रिलीज किया था और जानकारी दी थी कि फिल्म का नाम बेधड़क है जिसे शशांक खेतान डायरेक्टर करने वाले हैं
बेधड़क में शनाया कपूर के साथ लक्ष्य लालवानी और गुरफतेह पीरजादा नजर आएंगे यह उनकी भी डेब्यू फिल्म है
शनाया कपूर भले ही अभी तक बॉवीवुड में लॉन्च न हुई हो लेकिन वे अक्सर कई बड़े इवेंट्स में नजर आती रहती हैं
कुछ महीनों पहले शनाया ने सेलिब्रिटी ड्रेस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के लिए रैम्प वॉक भी किया था इसके अलावा वे डिजाइनर रितु कमार के कलेक्शन के लिए एक एड में भी काम कर चुकी हैं