रश्मिका मंदाना का दिल्ली में आया इस पर दिल ,जाना चाहती है डेट पर ,खुद किया जाहिर
रश्मिका मंदाना ने हाल ही में एंटरटेन इंडस्ट्री में करीब 6 साल पूरे किए हैं उनकी हर फिल्म ऑडियंस का दिल जीतने में कामयाब रही है
रश्मिका उन एक्ट्रेस में से हैं जिन्होंने अलग-अलग फिल्म इंडस्ट्री में काम किया है पहले कन्नड़ फिर तेलुगू धमाकेदार परफॉर्मेंस देकर रश्मिका ने कम समय में ग्लोबल अचीवमेंट हासिल की है।
इसी का नतीजा है कि हिंदी फिल्मों में भी अपना लक ट्राई करने के लिए तैयार है
नेशनल क्रश रश्मिका मंदनना इंस्टाग्राम पर 30 मिलियन से ज्यादा फ़ॉलोअर्स है अक्सर इस प्लेटफार्म पर एक्टिव रहने वाली रश्मिका अपनी तस्वीरों और मिलियन डॉलर स्माइल से फैंस का दिल जीतना नहीं भूलती
लेटेस्ट में रश्मिका ने कुछ तस्वीरें वायरल हुई है जिनमें उनकी खूबसूरती उनके फैंस का दिल जीत रही है।
आपको बता दें की रश्मिका हाल ही में अपनी फिल्म 'गुड बॉय 'के प्रमोशन के लिए दिल्ली आई थी उनकी तस्वीरें देखकर लगता है कि दिल्ली इतना पसंद आया कि अगली बार में 'मोमो डेट' पर जाना पसंद करेंगी
एक्ट्रेस ने तस्वीर शेयर करते हैं दिल्ली और यहां के मोमोज के लिए प्यार जताया फिल्म पुष्पा के बाद रश्मिका स्टारडम केरियर काफी बढ़ता ही जा रहा है
कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों के बाद में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी अपना जादू बिखेरने को तैयार है अमिताभ के साथ 'गुड बॉय' के बाद रश्मि का और भी हिंदी फिल्में करती नजर आएंगी
इस फिल्म के बाद रणवीर कपूर के साथ 'एनिमल' और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ 'मिशन मंजू' फिल्म में शामिल है।