Happy Birthday Tulip Joshi- मेरे यार की शादी है से किया था बॉलीवुड में डेब्यू , अब संभाल रहीं हैं करोड़ों की कंपनी
ट्यूलिप जोशी आज अपना जन्मदिन मना रही हैं वे 43 साल की हो गई हैं ट्यूलिप ने हिंदी के अलावा पंजाबी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा की फिल्मों में भी काम किया है
ट्यूलिप का जन्म 11 सितंबर 1979 को गुजराती परिवार में हुआ था आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें बताने जा रहे हैं
ट्यूलिप जोशी ने जमनाबाई नर्सी स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की उसके बाद मेजरिंग फूड साइंस एंड केमिस्ट्री में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की
उन्होंने 2000 में मिस इंडिया में भाग लिया लेकिन उनकी किस्मत को कुछ और ही मंजूर था एक बार ट्यूलिप अपने किसी दोस्त की शादी में गई थीं वहां उन्हें आदित्य चोपड़ा ने देखा और 'मेरे यार की शादी है' ऑफर की
इसके बाद वह 'दिल मांगे मोर' में भी नजर आईं ट्यूलिप ने इसके बाद भी कई फिल्मों में काम किया
लेकिन बॉलीवुड में वह ज्यादा टिक नहीं पाईं और फिल्मों से दूर हो गईं वह आखिरी बार सलमान खान की फिल्म 'जय हो' में कैमियो करती नजर आई थीं
ट्यूलिप जोशी की विनोद नायर से मुलाकात हुई दोनों में पहले दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया
दोनों चार साल तक लिव इन में रहे और फिर दोनों ने शादी करने का फैसला किया विनोद पॉपुलर नॉवेल 'प्राइड ऑफ लॉयन्स' के लेखक और एक बिजनेसमैन हैं
शादी के बाद से ही ट्यूलिप पति के साथ मिलकर करोड़ों की कंपनी संभाल रही हैं ट्यूलिप इस कंपनी की डायरेक्टर हैं