रिटायरमेंट के बाद धोनी उड़ा रहे हैं अपनी संपत्ति
उनकी आईपीएल सैलरी करीब 12 करोड़ रुपये है धोनी के पास पूरे भारत में स्पोर्ट्सफिट वर्ल्ड नाम से 200 से अधिक जिम हैं
2016 में धोनी ने अपना लाइफस्टाइल ब्रांड SEVEN लॉन्च किया था SEVEN कपड़ों और जूतों का कारोबार करता है वह कंपनी के ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर भी हैं
क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद धोनी रांची में अपने फार्महाउस पर समय बिता रहे हैं और सब्जियों और फलों की खेती कर रहे हैं
वह रांची के सेम्बो गांव के रिंग रोड स्थित अपने 43 एकड़ के फार्महाउस में करीब 10 एकड़ जमीन का इस्तेमाल कर रहे हैं
उनके आलीशान फार्महाउस में स्ट्रॉबेरी, गोभी, टमाटर, ब्रोकली, मटर, हॉक और पपीते जैसे फलों और सब्जियों की खेती की जाती है
धोनी ने अपने खेतों की जैविक उपज दुबई की एक कंपनी को बेच दी 2021 में धोनी ने बैंगलोर स्थित स्टार्टअप खाताबुक में निवेश किया
ऐप के ब्रांड एंबेसडर भी बने स्टार्टअप ने 29 मिलियन अमरीकी डालर से अधिक जुटाए हैं और माही ने कंपनी में अपना पैसा भी लगाया है
वह होटल माही रेजीडेंसी के मालिक हैं यह रांची झारखंड में स्थित है
धोनी अभिषेक बच्चन के साथ इंडियन सुपर लीग फ्रेंचाइजी चेन्नईयिन एफसी के सह-मालिक हैं माही को अक्सर आईएसएल में चेन्नईयिन एफसी के खेलों के दौरान देखा गया है