Basoda Sheetala Ashtami - कब है बासोड़ा? जानें तिथि और मुहूर्त

हिन्दू धर्म में शीतला अष्टमी का अत्यंत महत्व माना जाता है। इस दिन माता शीतला की पूजा की जाती है। शीतला माता की पूजा के लिए चैत्र मास के कृष्णपक्ष की सप्तमी और अष्टमी तिथि समर्पित है। शीतला अष्टमी को बासोड़ा के नाम से भी जाना जाता है। आइये जानते हैं शीतला अष्टमी या बसोड़ा की तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व के बारे में।
कब है शीतला अष्टमी या बसोड़ा
शीतला सप्तमी 14 मार्च 2023 मंगलवार को है। अगले दिन 15 मार्च 2023 बुधवार को शीतला अष्टमी की तिथि पड़ेगी। कुछ स्थानों पर शीतला अष्टमी के दिन बासोड़ा पर्व मनाए जाने की परंपरा है। बासोड़ा मनाने की तारीख भी 15 मार्च ही है।
शीतला सप्तमी 2023 शुभ मुहूर्त
चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की शीतला सप्तमी 13 मार्च 2023 सोमवार को रात 9 बजकर 27 मिनट से शुरू होगी। इसका समापन 14 मार्च 2023 मंगलवार को रात 8 बजकर 22 मिनट पर होगा। उदया तिथि के अनुसार, शीतला सप्तमी की पूजा 14 मार्च को की जाएगी।
शीतला सप्तमी 2023 पूजा मुहूर्त
शीतला सप्तमी का पूजा मुहूर्त सुबह 6 बजकर 31 मिनट से शाम 6 बजकर 29 मिनट तक रहने वाला है लेकिन सप्तमी तिथि पर शीतला माता की पूजा सूर्य का प्रकाश तीव्र होने से पहले करने का विधान है। सप्तमी के दिन आप सुबह से लेकर 9 बजे तक के बीच पूजा कर लें।alsoreadChaitra Navratri - इस नवरात्रि पर बन रहा है विशेष योग, इन राशियों को मिलेगा लाभ
शीतला अष्टमी या बसोड़ा 2023 शुभ मुहूर्त
चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि का शुभारंभ 14 मार्च 2023 को रात 8 बजकर 22 मिनट से होगा। इसका समापन 15 मार्च 2023 को शाम 6 बजकर 45 मिनट पर होगा। माता शीतला की पूजा सप्तमी और अष्टमी दोनों दिन की जाती है। माता शीतला का भोग एक दिन पहले ही बनाकर रख जाता है। सप्तमी की रात माता शीतला का भोग बनाया जाता है और उसी बासी भोजन को अष्टमी के दिन लगाया जाता है जिसे बसोड़ा कहते हैं।