Shani Yantra - नजर दोष के साथ इन गंभीर परेशानियों से भी बचाता है शनि यंत्र, जानें इसके लाभ

हिन्दू धर्म में हर देवी-देवता के लिए यंत्रों का निर्माण किया गया है। शनि देव के यंत्र के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं। शनि देव के यंत्र को अगर शनिवार के दिन उचित स्थान पर स्थापित किया जाए तो इससे अनेकों फल प्राप्त किये जा सकते हैं और बुरी शक्तियों से भी बचा जा सकता है।
शनि यंत्र की स्थापना विधि
आप शनि यंत्र की स्थापना मंदिर वाले कमरे या घर के स्टडी रूम में कर सकते हैं। शनि यंत्र की स्थापना आप दीवार पर टांग कर भी कर सकते हैं। किसी चौकी पर भी स्थापित कर सकते हैं। दीवार पर टांगने में यह ध्यान रखना होगा कि उस पर धूल-मिट्टी न लगे और चौकी पर स्थापित करते समय यह ध्यान रखना होगी कि चौकी से झाड़ू, पोछा या कोई भी दूषित वस्तु स्पर्श न हो। शनि यंत्र को पूर्व दिशा में स्थापित करना उत्तम माना गया है। शनि यंत्र को उस स्थान पर स्थापित किया जा सकता है जिस जगह घर में सबसे पहले सूर्य की किरणें पड़ती हों।
शनि यंत्र का महत्व
शनि यंत्र घर में शनि कृपा पाने के लिए स्थापित किया जाता है। शनि देव को उन्हीं की पत्नी द्वारा दिए गए श्राप के कारण प्रतिमा के रूप में घर में विराजमान नहीं किया जा सकता है और न ही उनकी फोटो लगाई जा सकती है। शनि यंत्र घर में लगाने से शनि की कृपा आती है। साथ ही शनि देव का सकारात्मक प्रभाव भी घर पर बना रहता है।alsoreadHoli - होली पे आजमाएं वास्तु के ये उपाय, घर आएगी सुख समृद्धि
शनि यंत्र के लाभ
घर में शनि यंत्र स्थापित करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है।
घर में शनि यंत्र स्थापित करने से शनि देव की वक्र दृष्टि से बचा जा सकता है।
घर में शनि यंत्र स्थापित करने से शनि साढ़े साती और ढैय्या का प्रभाव कम हो जाता है।
घर में शनि यंत्र स्थापित करने से मानसिक और शारीरिक बल प्राप्त होता है।
घर में शनि यंत्र स्थापित करने से नजर दोष और ऊपरी बाधाओं से बचा जा सकता है।